ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार विधान परिषद: 9 नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ

बिहार विधान परिषद: 9 नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ

बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ विधान पार्षदों ने बुधवार को शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी...

बिहार विधान परिषद:  9 नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों ने ली शपथ
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Jul 2020 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित नौ विधान पार्षदों ने बुधवार को शपथ ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में विप के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने कार्यक्रम का आरम्भ निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना को पढ़कर किया। उसके बाद सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

शपथ लेने वाले विधान पार्षदों में डॉ कुमुद वर्मा, प्रो ग़ुलाम गौस, मो फारूक, भीष्म साहनी, रामबली सिंह, संजय प्रकाश, समीर कुमार सिंह, सम्राट चौधरी और सुनिल कुमार सिंह शामिल हैं। मौके पर विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,  संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के अलावा विधान परिषद में सचेतक (सत्तारूढ़ दल) रीना यादव, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा, बीरेन्द्र नारायण यादव , सीपी सिंह, विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी व भोला यादव के अलावा पूर्व सदस्यों में रामवचन राय, राजू यादव, विशुनदेव राय, पूर्व मंत्री सीता सिन्हा के अलावा नवनिर्वाचित सदस्यों के पारिवारिक सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें