ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में बड़ा हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 6 की मौत, गुस्साये लोगों ने ट्रक के साथ 5 पुलिस वाहनों में लगायी आग

बिहार में बड़ा हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 6 की मौत, गुस्साये लोगों ने ट्रक के साथ 5 पुलिस वाहनों में लगायी आग

होलिका दहन के दिन रविवार को जिले के एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा थाना कार्यालय के समीप जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच 82 पर बड़ा हादसा हुआ। जहानाबाद की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहा ट्रक तीन अस्थायी तो दो...

बिहार में बड़ा हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 6 की मौत, गुस्साये लोगों ने ट्रक के साथ 5 पुलिस वाहनों में लगायी आग
हिन्दुस्तान ब्यूरो,नालंदाSun, 28 Mar 2021 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

होलिका दहन के दिन रविवार को जिले के एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाड़ा थाना कार्यालय के समीप जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच 82 पर बड़ा हादसा हुआ। जहानाबाद की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहा ट्रक तीन अस्थायी तो दो स्थायी दुकानों में घुस गया। कई लोगों को रौंद दिया। फलत: छह लोगों की मौत तो सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वालों में तीन तेल्हाड़ा तो अन्य तीन लोग जहानाबाद के थे।

हादसे से गुस्साये लोगों ने पहले तो ट्रक में तोड़-फोड़ की। बाद में उसमें आग लगा दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया। पुलिस विरोधी नारे लगाये। इसमें एकंगरसराय के पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर राम चोटिल हो गये। भीड़ का गुस्सा तब भी शांत न हुआ। लोगों का हुजूम थाने में घुस गया और वहां खड़ी पुलिस की पांच गाड़ियों में आग लगा दी। लोगों के तीखे तेवर के आगे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचायी।

घटना करीब 5 बजे की है, जब बाजार में होली त्योहार के लिए अप्रत्याशित भीड़ जुटी थी। इसी दौरान ट्रक सबसे पहले मोबाइल बिक्री करने वाली गुमटी, इसके बाद पान गुमटी व सड़क किनारे अस्थायी रूप से सजी सब्जी दुकान में घुस गया। लोगों में भगदड़ मच गयी, तब तक ट्रक फल व मिठाई की दो स्थायी दुकानों में जा घुसा। ट्रक के रुकते ही चालक व उसपर रहे अन्य कर्मी भाग खड़े हुए। आसपास की दुकानों से संचालक समेत ग्राहक भी इधर-उधर भागकर जान बचायी। करीब चार घंटे के लिए पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा।

घटनास्थल पर रौंदे गये पांच मृतकों में से तीन की पहचान के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि, उनके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से चार लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है।

डीएम योगेन्द्र सिंह ने बताया कि छह लोगों की मौत और 7 घायल हुए हैं। सभी छह मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के चेक दे दिये गये हैं। साथ ही, घायलों के इलाज के उचित प्रबंध किये गये हैं। गुस्साये लोगों को शांत कराके माहौल पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।

मृतकों के नाम व पता:

1. प्रदुम्न कुमार, पिता कृष्ण बिंद, मनोहर बिगहा, तेल्हाड़ा।

2. धीरेन्द्र कुमार, पिता रंजीत रविदास, घर-बड़ी मकौना, थाना घोषी, जहानाबाद।

3. उज्ज्वल कुमार, पिता अनिल कुमार, घर-विशुनपुर, थाना हुलासगंज, जहानाबाद।

4. सूर्यभान जमादार, पिताफोमदारी जमादार, घर छोटकी अकौना, थाना-घोषी, जहानाबाद।

5. कौशल किशोर प्रसाद, पितानारायण जमादार, घर-केला बिगहा, तेल्हाड़ा।

6. कैलू प्रसाद, पिता नन्हकू प्रसाद, घर-टांडपर, थाना तेल्हाड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें