Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar ki khabar husband and wife murdered in front of police station three people arrested

थाने के सामने फिल्मी अंदाज में पति-पत्नी की हत्या, बाइक सवारों ने ठोकर मार-मारकर किया घायल

सीतामढ़ी में थाने के सामने एक दंपति की दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा लोगों को हजम नहीं हो रहा है क्योंकि बाजपट्टी थाने में उन्हें सुलह करने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही वे बाहर निकले बाइक सवार...

थाने के सामने फिल्मी अंदाज में पति-पत्नी की हत्या, बाइक सवारों ने ठोकर मार-मारकर किया घायल
Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 2 May 2021 12:46 PM
share Share

सीतामढ़ी में थाने के सामने एक दंपति की दुर्घटना में मौत हो गई। ये हादसा लोगों को हजम नहीं हो रहा है क्योंकि बाजपट्टी थाने में उन्हें सुलह करने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही वे बाहर निकले बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि फिल्मी अंदाज में बाइक से ठोकर मार-मारकर उनकी हत्या की गई है। उन्हें एक मामले में सुलह के लिए शनिवार रात को नौ बजे थाने बुलाया गया था। थाने से निकलते ही मेन गेट के पास उन्हें रात के अंधेरे में मार दिया गया।

मृतक का अपने भाई से था विवाद
मृतकों की पहचान वनगांव निवासी गणेश राम और उनकी पत्नी सीता देवी के तौर पर हुई है। मृतक की बेटी रोशनी का कहना है कि उसके पिताजी का चाचा के साथ नाली को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर रात को नौ बजे कथित पत्रकार के जरिए पुलिस ने उन्हें समझौता कराने के लिए थाने बुलाया था। जब दोनों पति-पत्नी थाने से बाहर निकले तो तीन युवकों ने उन्हें बार-बार ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

तीन आरोपी गिरफ्तार
लोगों ने जख्मी पति-पत्नी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उन्हें सीतामढ़ी के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां दोनों की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई दुलारचंद राम सहित तीन अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें