ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारBihar Gold Silver Rate Today: आज 7 अक्टूबर को बिहार में सोना सस्ता तो चांदी हुआ महंगा; जानें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में गोल्ड-सिल्वर के दाम

Bihar Gold Silver Rate Today: आज 7 अक्टूबर को बिहार में सोना सस्ता तो चांदी हुआ महंगा; जानें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में गोल्ड-सिल्वर के दाम

बिहार के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सोने चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है। आज बिहार में 24 कैरट सोना 53850 रुपये और 22 कैरट 48700 रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर बिक रहा है।

Bihar Gold Silver Rate Today: आज 7 अक्टूबर को बिहार में सोना सस्ता तो चांदी हुआ महंगा;  जानें पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में गोल्ड-सिल्वर के दाम
Sudhir Kumarलाइव हिंदुस्तान,पटनाFri, 07 Oct 2022 03:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Bihar 6 october Gold Silver Price:  बिहार के सर्राफा बाजार में शुक्रवार 7 अक्टूबर को सोने चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है। आज बिहार में 24 कैरट सोना 53850 रुपये और 22 कैरट 48700 रुपये प्रति तोला यानी 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं आज बिहार में चांदी 62500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।

विभिन्न शहरों में सोना चांदी के दाम

पटना
24 कैरेट सोना 53850 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 48700 रुपए दस ग्राम
चांदी 62500 रुपए किलो

मुजफ्फरपुर
24 कैरेट सोना 53000 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 50400 रुपए दस ग्राम
चांदी 63000 रुपए किलो

भागलपुर
24 कैरेट सोना 53000 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 50000 रुपए दस ग्राम
चांदी 59000 रुपए दस ग्राम

दरभंगा
24 कैरेट सोना 53450 रुपए दस ग्राम
22 कैरेट सोना 48500 रुपए दस ग्राम
चांदी 63200 रुपए किलो 

पूर्णिया 
22 कैरेट सोना 49000 रुपए दस ग्राम
चांदी 58000 रुपए किलो

जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोना का रेट ज्यादा, सोना सस्ता तो बनाने का खर्च महंगा

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 25-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है। वहीं जहां सोने का रेट ज्यादा होता है उस दुकान में मेकिंग चार्ज 20 परसेंट से 20 परसेंट तक वसूला जाता है। यानी सोना सस्ता तो मेकिंग चार्ज महंगा और सोना महंगा तो मेकिंग चार्ज सस्ता। ज्वैलर्स इस रास्ते या उस रास्ते कमाई कर ही लेते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें