बिहार के पूर्व कृषि मंत्री व बीजेपी विधायक डा. प्रेम कुमार के फेसबुक अकांउट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। इसकी जानकारी तब हुई, जब उनके फेसबुक प्रोफाइल की फोटो बदली हुई दिखी। इस संबध में विधायक द्वारा कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि मेरा फेसबुक पेज एकाउंट हैक किया गया है। इस बारे में सोमवार को पता चला कि मेरे फेसबुक अकाउंट से गलत पोस्ट जारी की जा रही है। तब मैंने वरीय पुलिस अधीक्षक गया को जानकारी दी तथा कोतवाली पुलिस गया को लिखित आवेदन दिया। विधायक ने अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जिस व्यक्ति का फोटो लगया गया है या जिसके द्वारा लगाया गया है। उसकी जांच कर दोषी को गिरफ्तार किया जायेगा। - रामाकांत तिवारी, थानाध्यक्ष कोतवाली