ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार बजट: ...जब वित्तमंत्री सुशील मोदी ने शायरी के साथ किया बजट का समापन

बिहार बजट: ...जब वित्तमंत्री सुशील मोदी ने शायरी के साथ किया बजट का समापन

बिहार के वित्तमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए मोदी ने बताया कि बिहार 10.3 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास की रफ्तार देश की विकास दर...

बिहार बजट: ...जब वित्तमंत्री सुशील मोदी ने शायरी के साथ किया बजट का समापन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पटनाTue, 27 Feb 2018 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के वित्तमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए मोदी ने बताया कि बिहार 10.3 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास की रफ्तार देश की विकास दर से 3.3  फीसदी तेज है। यह बजट एक लाख 76 हजार 990 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।  इसके साथ ही इस बजट में कुछ नया देखने को मिला। दरअसल वित्तमंत्री सुशील मोदी ने बजट खत्म होने के बाद एक शायरी पढ़ी। शायरी कुछ इस तरह है। 

बिहार बजट: नीतीश सरकार ने लोगों को क्या दिया, 10 प्वाइंट्स में पढ़ें

उनकी शिकवा है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यकीन है कि ये आसमां कुछ कम है.
वाकिफ कहां जमाना, हमारी उड़ान से,
वो और थे, जो हार गये आसमां से.
रख हौसला, वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा.
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा

बिहार बजट 2018: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पेश किया बजट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें