बिहार में अपराधी बेलगाम, समस्तीपुर में मुखिया के भाई का मर्डर; मुंगेर में युवक को मारकर लटकाया
समस्तीपुर जिले के एक गांव में मुखिया के भाई की हत्या कर लाश को घर के पास फेंक दिया गया। मुंगेर जिले में भी एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला, फिर पोल से लटका दिया गया।
बिहार में अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। समस्तीपुर जिले में एक मुखिया के भाई की हत्या कर दी गई है। परिजन ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, मुंगेर जिले में भी एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद उसके शव को पोल से लटका दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर जिले में पटोरी थाना इलाके के शिउरा गांव में बुधवार सुबह मुकिया के भाई की लाश घर के पास मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर पिटाई और जख्म के निशान दिख रहे हैं। परिजन ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर लाश को घर के पास फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर पटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया।
कद्दू चुराने से रोकने पर शख्स की ईंट से पीटा, चाकू से गोदकर हत्या, फिर आंखें भी फोड़ दीं
दूसरी ओर, मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया। शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान के समीप एक बासा में सो रहे युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार बहिरा गांव स्थित गोल चौक निवासी भीम सिंह का पुत्र अभिनंदन उर्फ शैंपू सिंह की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। फिर उसके शव को पोल से लटका दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। शैंपू सिंह की हत्या किन कारणों से हुई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था।