Bihar Crime: खता मोबाइल चोरी, सजा तालिबानी; लोकतंत्र की धरती वैशाली में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
घटना वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी को बंधन मुक्त करा कर अपने साथ ले गई। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के पास से मोबाइल बरामद नहीं हुआ।

बिहार का वैशाली जिला विश्व भर में लोकतंत्र की जननी के रूप में जाना जाता है। लेकिन जिले के बिदुपुर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जो तालिबानी हुकूमत की याद दिला देती है। एक युवक को सरेआम पेड़ से बांधकर पीटा जाता है और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया जाता है।पूरी वारदात को एक मंदिर के प्रांगण में अंजाम दिया जाता है। युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप है।
यह घटना वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस आरोपी को बंधन मुक्त करा कर अपने साथ ले गई। उससे पूछताछ की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद नहीं किया जा सका फिर भी उसे इतनी कड़ी सजा दी गयी।
OMG! हथकड़ी छुड़ा भागा धंधेबाज, राहगीरों ने लूट ली जब्त शराब; बिहार में कैसी शराबबंदी?
इस मामले में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया है कि मोबाइल चोरी की सूचना मिली थी। आरोपी को लोग बांध कर रखे हुए थे। पुलिस फौरन पहुंची और उसे छुड़ाकर ले आई। पूछताछ की जा रही है। अभी तक इस मामले में किसी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है। जो कंप्लेंट किया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
