Bihar crime: मधुबनी में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 6.34 लाख रुपये लूटे, ग्रामीणों पर भी तानी पिस्टल, गोली मारने की दी धमकी

एसबीआइ बैंक खजौली से राशि निकाल कर सुक्की साईएफन चौक स्थित सीएसपी पर संचालक जा रहा था। बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

offline
Bihar crime: मधुबनी में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 6.34 लाख रुपये लूटे, ग्रामीणों पर भी तानी पिस्टल, गोली मारने की दी धमकी
Malay Ojha मधुबनी हिन्दुस्तान
Sat, 21 May 2022 3:24 PM

मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की-बेहटा रोड पर शनिवार को दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से 6.34 लाख रुपये लूट लिये। सुक्की साइफन चौक के सीएसपी संचालक अवधेश प्रसाद ने एसबीआई की खजौली शाखा से 3 लाख 84 हजार रुपये की निकासी की। उनके पास पहले से 2 लाख 50 हजार रुपये थे। कुल 6.34 लाख रुपये लेकर वे सीएसपी पर जा रहे थे।

उसी दौरान काले रंग की बाइक सवार पिस्टल से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने आगे से घेर लिया। पिस्टल का भय दिखा कर कैश से भरा बैग लूट लिया। तीनों बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर हथियाही गांव की ओर भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी।

एसबीआई के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि सीएसपी संचालक अवधेश प्रसाद ने शनिवार को शाखा से 3 लाख 84 हजार रुपये की निकासी की थी। शेष राशि उनकी अपनी थी। घटना की सूचना खजौली थाना को दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने मामले की छानबीन की। अनुसंधान में जिला से आये आईटी सेल से भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने सीएचसी संचालक व घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी चल रही है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह चापाकल हाथ-पैर धो रहे थे। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि एक बाइक पर तीन युवक हाथ में पिस्टल लहरा रहे थे। उन्हें देखकर उन युवकों ने उनपर भी पिस्टल तान दी। उसी बीच आसपास की महिलाएं सड़क पर निकलीं, जिसे बदमाशों ने भाग जाने की चेतावनी देते हुए गोली मारने की धमकी दी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें