ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार के 35 जिलों में मिले 385 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 12525 हुई

बिहार के 35 जिलों में मिले 385 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 12525 हुई

बिहार में मंगलवार को 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई।  मंगलवार को अरवल में 2, अररिया में 3, बाँका में 11,...

बिहार के 35 जिलों में मिले 385 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 12525 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Jul 2020 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में मंगलवार को 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12525 हो गई। 
मंगलवार को अरवल में 2, अररिया में 3, बाँका में 11, भागलपुर में 27, भोजपुर में 7, बक्सर में 4, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 30, गोपालगंज में 3, जमुई में 2, जहानाबाद में 8, कैमूर में 1, कटिहार में 24, खगड़िया में 2, किशनगंज में 8, लखीसराय में 5, मधेपुरा में 2, मधुबनी में 25, मुंगेर में 30, मुजफ्फरपुर में 15, नालंदा में 2, नवादा में 7, पटना में 56, पूर्णिया में 4, रोहतास में 2, सहरसा में 3, समस्तीपुर में 8 और सारण में 14, शेखपुरा में 10, सीतामढ़ी में 13, सीवान में 19, सुपौल में 21, वैशाली में 2 और पश्चिमी चंपारण में 3 नए संक्रमितों की पहचान की गई। 

पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सात अधिकारी समेत पटना में सोमवार को कुल 50 कोरोना संक्रमित मिले। पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के एक वरीय चिकित्सक, अधीक्षक कार्यालय के दो सहायक, एक चपरासी समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में 9 एम्स में भर्ती हैं। एम्स में भर्ती मरीजों में से तीन एसके पुरी से मिले हैं। यहां से रविवार को भी चार संक्रमित मिले थे। एम्स में भर्ती अन्य संक्रमितों में खजांची रोड की 56 वर्षीय व रूपसपुर की 46 वर्षीय महिला, अनीसाबाद से एक, चांदपुर बेला से एक, सिपारा से एक, वार्ड नंबर 4 के कुरकुरी मोहल्ले से एक संक्रमित शामिल हैं। 

पीएमसीएच का एक और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिला। अगले तीन दिनों तक ईएनटी विभाग में सामान्य मरीजों का इलाज प्रभावित रहेगा। इसके अलावा अधीक्षक कार्यालय के दो सहायक और एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को ईएनटी विभाग के कुछ डॉक्टर, कर्मी के अलावा अधीक्षक कार्यालय के कर्मियों का भी सैंपल लिया जाएगा। उधर, एनएमसीएच से भी दो कर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना है।

आईजीआईएमएस में सोमवार को कुल 1350 सैंपलों की जांच हुई। इनमें से 20 कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में एक भी पटना का सैंपल नहीं था। वहीं, पीएमसीएच में रात के आठ बजे तक 146 सैंपलों की जांच हुई थी। उसमें 14 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें 10 पटना के थे। पटना के संक्रमितों में एक पीएमसीएच के डॉक्टर, दो कार्यालय सहायक और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी शामिल है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें