ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में 3934 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 79,720 हुई

बिहार में 3934 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 79,720 हुई

बिहार में 3934 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस प्रकार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गयी।  14 जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले राज्य के 14 जिलों में...

बिहार में 3934 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 79,720 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमSun, 09 Aug 2020 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में 3934 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस प्रकार, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,720 हो गयी। 

14 जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले

राज्य के 14 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें पटना में सबसे अधिक 786 नए संक्रमित मिले। इनके अतिरिक्त बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 103, रोहतास में 131, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 146, सारण में 160, वैशाली में 132 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित की पहचान की गई। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अररिया में 94, अरवल में 27, बाँका में 41, भागलपुर में 97, बक्सर में 65, दरभंगा में 59, गया में 83, जमुई में 55, जहानाबाद में 32, कैमूर में 45, खगड़िया में 25, किशनगंज में 49, लखीसराय में 52, मधेपुरा में 48, मधुबनी में 89, मुंगेर में 93, नवादा में 18, पूर्णिया में 76, शेखपुरा में 70, शिवहर में 21, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 51, सुपौल में 47 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें