ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारस्वास्थ्य विभाग का दावा, बिहार में 60 दिनों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 28 फीसदी बढ़ी

स्वास्थ्य विभाग का दावा, बिहार में 60 दिनों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 28 फीसदी बढ़ी

बिहार में पिछले 60 दिनों में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा...

स्वास्थ्य विभाग का दावा, बिहार में 60 दिनों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 28 फीसदी बढ़ी
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Mon, 05 Oct 2020 07:18 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में पिछले 60 दिनों में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जो संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें उनके घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के अतिरिक्त संक्रमितों को दी जाने वाली जरूरी मानक दवाओं की किट उपलब्ध कराई जा रही है। 

दूसरी ओर, विभाग द्वारा गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में की गई है। इसका परिणाम है कि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है। 

औसतन 0.46 फीसदी की दर से स्वस्थ हो रहे मरीज
कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर का पिछले 60 दिनों में आकलन करें तो प्रतिदिन औसतन 0.46 फीसदी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए है। 4 अगस्त तक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 65.71 फीसदी थी, जबकि 03 अक्टूबर को यह बढ़कर र 93.9 फीसदी हो गयी। 

नए संक्रमित मरीजों की भी हो रही पहचान 
बिहार में एक ओर पुराने कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। तो, दूसरी ओर जांच की संख्या बढ़ाए जाने पर नए-नए कोरोना संक्रमितों की भी पहचान हो रही है। शनिवार को नए संक्रमितों की संख्या 968 थी जबकि रविवार को यह पुनः बढ़कर 1261 हो गयी। 

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 
तिथि              स्वस्थ होने की दर (प्रतिशत में)

04 अगस्त      65.71 
15 अगस्त        67.39
30 अगस्त        86. 88
04 सितंबर        87.70
15 सितंबर         90.96
30 सितंबर         92.74
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें