ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में 1076 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमित 27455 और 8 की मौत के साथ मृतक बढ़कर 187 

बिहार में 1076 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमित 27455 और 8 की मौत के साथ मृतक बढ़कर 187 

बिहार में 1076 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 19 जुलाई को 349 और 18 जुलाई व इसके पूर्व 727 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, 8 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही बिहार में...

बिहार में 1076 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमित 27455 और 8 की मौत के साथ मृतक बढ़कर 187 
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो Mon, 20 Jul 2020 11:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में 1076 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 19 जुलाई को 349 और 18 जुलाई व इसके पूर्व 727 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, 8 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27, 455 और मृतकों की संख्या 187 हो गयी। इसके साथ ही, राज्य में अबतक 17, 535 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 63.87 फीसदी हो गयी। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को 349 नए संक्रमितों में पटना में 55, अरवल में 14, औरंगाबाद में 1, बाँका में 14, बेगूसराय में 4, भागलपुर में 34, भोजपुर में 26, दरभंगा में 12, पूर्वी चंपारण में 15, गया में 35, जहानाबाद में 22, कटिहार में 1, लखीसराय में 8, मधेपुरा में 5, मधुबनी में 1, मुंगेर में 4, मुजफ्फरपुर में 1, नालंदा में 32, पूर्णिया में 6, समस्तीपुर में 16, शेखपुरा में 6, शिवहर में 5, सीतामढ़ी में 4, सुपौल में 23 और वैशाली में 5 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

पिछले 24 घंटे में 938 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 938 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। इसके साथ ही राज्य में 63 फीसदी से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, विभाग ने डाक्टरों को होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी मरीजों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। 

एक दिन में 10,118 सैम्पल की हुई जांच
विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 118 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। अबतक 3 लाख 88 हजार 626 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में अब अनुमंडलीय अस्पतालों में भी एंटीजेन से कोरोना  की जांच शुरू कर दी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें