ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार के 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव मिले, जानिए किन जिलाें में मिले सबसे अधिक मरीज...

बिहार के 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव मिले, जानिए किन जिलाें में मिले सबसे अधिक मरीज...

बिहार के 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान शनिवार को हुई। इनमें बांका में 18, पूर्णिया में 15, नवादा और शेखपुरा में 9-9, गोपालगंज में 8, जमुई और बेगूसराय में 7-7, पटना और मधुबनी में...

बिहार के 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव मिले, जानिए किन जिलाें में मिले सबसे अधिक मरीज...
पटना, हिन्दुस्तान टीमSat, 16 May 2020 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के 22 जिलों में 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान शनिवार को हुई। इनमें बांका में 18, पूर्णिया में 15, नवादा और शेखपुरा में 9-9, गोपालगंज में 8, जमुई और बेगूसराय में 7-7, पटना और मधुबनी में 6-6, भागलपुर और औरंगाबाद में 4-4, कटिहार, मुंगेर और वैशाली में 3-3, खगडिया, कैमूर और मुजफ्फरपुर में 2-2, नालन्दा, समस्तीपुर, शिवहर, जहानाबाद और पूर्वी चंपारण में 1-1 पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1118 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना में एक मरीज बख्तियारपुर में जबकिं 5 मरीज बीएमपी-14, खाजपुरा में मिले हैं। जबकिं नवादा में 4 मरीज पुलिस लाइन से मिले हैं और अकबरपुर में 2 और नवादा मुफ्फसिल में 3 मरीज की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्णिया के रुपौली में सभी 15 मरीजो की पहचान की गई है। वहीं, मधुबनीं के रहिका में 5 और लखनपुर में एक पॉजिटिव मरीज, वहीं पूर्वी चंपारण सदर में एक मरीज की पहचान की गई।

453 मरीज घर लौटे
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 453 पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं अभी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कुल 623 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। जिनमें 454 प्रवासी  मरीज भी शामिल हैं।

44 हजार 340 सैम्पलों की हुई जांच
जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 44 हजार 340 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।  राज्य में सैम्पलों की जांच के लिए 7 जांच केंद्र बनाएं गए हैं। प्रतिदिन औसतन 1800 सैम्पलों को एकत्र किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिलों में भी जांच की सुविधाएं बढ़ायी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें