ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में कोविड-19 के 99 संक्रमितों के साथ कुल 7602 मरीज, प्रदेश में कोरोना से 51वीं मौत

बिहार में कोविड-19 के 99 संक्रमितों के साथ कुल 7602 मरीज, प्रदेश में कोरोना से 51वीं मौत

बिहार के 16 जिलों में 99 नए संक्रमित की रविवार को पहचान की गई, वहीं, और दो संक्रमितों को मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7602 हो गई और संक्रमितों की मौत की...

बिहार में कोविड-19 के 99 संक्रमितों के साथ कुल 7602 मरीज, प्रदेश में कोरोना से 51वीं मौत
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोSun, 21 Jun 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के 16 जिलों में 99 नए संक्रमित की रविवार को पहचान की गई, वहीं, और दो संक्रमितों को मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7602 हो गई और संक्रमितों की मौत की संख्या 51 हो गयी। दूसरी ओर, राज्य में 5631 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो गए। 

बेगूसराय जिले के दो और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो गयी। इनमें से एक बेगूसराय सदर प्रखंड की 60 वर्षीया महिला हैं। उनकी मौत रविवार की सुबह पटना के एनएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी। वह पूर्व में ही स्थानीय प्राइवेट अस्पताल से रेफर होने के बाद एनएमसीएच में इलाजरत थीं। वहीं, दूसरा मृतक बलिया प्रखंड का निवासी है। उसकी मृत्यु के बाद सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था। उस व्यक्ति की मौत जिले के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी थी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में रविवार को 99 नए संक्रमित मिले। इनमें बाँका में 9, भागलपुर में 9, भोजपुर में 2, दरभंगा में 32, जहानाबाद में 1, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 2, नालन्दा में 1, नवादा में 3, पटना में 5, रोहतास में 5, समस्तीपुर में 18, सीवान में 4, वैशाली में 1 और पश्चिमी चंपारण में 2 नए संक्रमित की पहचान की गई। इस प्रकार, अबतक 16 जिलों में 99 संक्रमित मिले।

पिछले 24 घंटे में 264 संक्रमित स्वस्थ हुए
पिछले 24 घंटे में राज्य में 264 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। डाक्टरों ने उन्हें फिलवक्त होम क्वारंटीइन में रहने की सलाह दी ताकि संक्रमण के पुनः शिकार होने से बच सकें। राज्य में अबतक 5631 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अभी कोरोना के राज्य में 1919 एक्टिव मरीज हैं जबकि अबतक 4941 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। 

अबतक 1.56 लाख सैम्पलों की जांच हुई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 1 लाख 56 हजार 926 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार शनिवार को 5778 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें