ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में घटे संक्रमित, 7 जिले में नहीं मिला एक भी नया कोरोना मरीज 

बिहार में घटे संक्रमित, 7 जिले में नहीं मिला एक भी नया कोरोना मरीज 

बिहार के सात जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला और शेष 31 में भी सिर्फ दो जिले में ही 10 से अधिक पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में...

बिहार में घटे संक्रमित, 7 जिले में नहीं मिला एक भी नया कोरोना मरीज 
एजेंसी, पटनाSun, 04 Jul 2021 06:24 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के सात जिले में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला और शेष 31 में भी सिर्फ दो जिले में ही 10 से अधिक पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,10,814 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 136 नए पॉजिटिव मिले और 284 संक्रमित ठीक भी हुए हैं।

राज्य के जहानाबाद, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण जिला में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। शेष 31 में से 29 जिला में नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम रही। पटना जिले में सबसे अधिक 22 और उसके बाद पूर्णिया जिले में 16 नए संक्रमित की पहचान हुई है। बिहार में फिलहाल कोरोना के 1539 सक्रिय मरीज है। राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 5 व्यक्ति की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों का कुल आंकड़ा 9599 हो गया है।

29 जिलों में दस से कम नए संक्रमित मिले
अररिया में 8, अरवल में 2, औरंगाबाद में 3, बांका में 2, बेगूसराय में 2, भागलपुर में 5, भोजपुर में 3, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 1, गया में 5, गोपालगंज में 2, कैमूर में 2, कटिहार में 3, खगड़िया में 3, किशनगंज में 4, मधेपुरा में 3, मधुबनी में 2, मुंगेर में 2, मुजफ्फरपुर में 7, नालंदा में 4, नवादा में 5, रोहतास में 1, सहरसा में 1, समस्तीपुर में 8, सारण में 6, सीवान में 3, सुपौल में 2 व वैशाली में 2 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें