ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार के 21 जिलों में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 4745 हुई

बिहार के 21 जिलों में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 4745 हुई

बिहार में 21 जिलों में शनिवार को 147 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4745 हो गयी। इनमें से अबतक 2298 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि राज्य में...

बिहार के 21 जिलों में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या 4745 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमSat, 06 Jun 2020 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में 21 जिलों में शनिवार को 147 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4745 हो गयी। इनमें से अबतक 2298 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि राज्य में अभी कोरोना के 2418 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में घर घर सर्वेक्षण के दौरान अबतक 5.31 लाख प्रवासियों का सर्वेक्षण किया गया है जिनमें 233 में सर्दी, खांसी व बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिली है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार के  सुपौल में 17, पूर्वी चंपारण में 8, शिवहर में 3, पश्चिमी चंपारण  में 11, भागलपुर में 9, पूर्णिया में 15, मधुबनी में 16, पटना में 3, गया में 1, वैशाली में 5, सीवान में 7, सारण में 10, जहानाबाद में 1, बक्सर में 3, अरवल में 2, कैमूर में 4, भोजपुर में 4, अररिया में 4, किशनगंज में 8, दरभंगा में 5 और समस्तीपुर में 10 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अबतक 21 जिलों में 147 संक्रमितों की पहचान की गई।

95 हजार 473 सैम्पलों की हुई है जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 95 हजार 473 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई है। बिहार में 20 के स्थान पर 26 जांच केंद्रों में कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है। प्रतिदिन पांच हजार कोरोना की जांच की जा रही है। विभाग के द्वारा जांच के दायरे को बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। 

पिछले 24 घंटे में 65 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 65 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय हासिल की और उन्हें घर जाकर होम क्वारंटीइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है। राज्य में अबतक 2298 कोरोना के संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घ-घर कराये जा रहे सर्वेक्षण के क्रम में अबतक 5 लाख 31 हजार व्यक्तियों की जांच की गई है। इनमें 233 में अबतक सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी इत्याद की शिकायतें पायी गयी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें