ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोरोना संक्रमण: बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर 91.16% हुई, अब तक 848 की मौत

कोरोना संक्रमण: बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर 91.16% हुई, अब तक 848 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार को बढ़कर 91.16 फीसदी हो गयी। पिछले 24 घंटे में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पूर्व स्वस्थ होने की दर...

कोरोना संक्रमण: बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ्य होने की दर 91.16% हुई, अब तक 848 की मौत
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 16 Sep 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार को बढ़कर 91.16 फीसदी हो गयी। पिछले 24 घंटे में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पूर्व स्वस्थ होने की दर 90.96 फीसदी थी। वहीं, 1531 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। 12 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 848 हो गयी। जबकि राज्य में अभी 13 हजार 526 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा  रहा है। 

दो जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले
राज्य के दो जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें पटना में सर्वाधिक 218 नये संक्रमित और सहरसा में 109 नए संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 72, अरवल में 24, औरंगाबाद में 28, बांका में 21, बेगूसराय में 52, भागलपुर में 95, भोजपुर में 10, बक्सर में 7, दरभंगा में 34, पूर्वी चंपारण में 53, गया में 26, गोपालगंज में 47, जमूई में 23, जहानाबाद में 8, कैमूर में 9, कटिहार में 28, खगड़िया में 12, किशनगंज में 28, लखीसराय में 37, मधुबनी में 71, मुंगेर में 21, मुजफ्फरपुर में 69, नालन्दा में 67, नवादा में 25, पुर्णिया में 30, रोहतास में 33, समस्तीपुर में 14, सारण में 57, शेखपुरा में 14, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 19, सीवान में 24, सुपौल में 63, वैशाली में 24 और पश्चिमी चंपारण में 28 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

24 घंटे में 1724 संक्रमित स्वस्थ हुए
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1724 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 1 लाख 48 हजार 257 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। 

एक दिन में 1.07 लाख सैंपल की जांच 
बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 7 हजार 970 सैंपल की जांच की गई। राज्य में अबतक 52 लाख 2 हजार 209 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में प्रमुख बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर एंटीजन जांच हो रही है। साथ ही, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें