ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में 2461 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हुई

बिहार में 2461 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हुई

बिहार में शुक्रवार को 2461 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है। पटना समेत 8 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले स्वास्थ्य...

बिहार में 2461 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Aug 2020 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में शुक्रवार को 2461 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,17,671 हो गई है।

पटना समेत 8 जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पटना सहित आठ जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। पटना में सर्वाधिक 308 नए संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 116, पूर्वी चंपारण में 139, कटिहार में 103, मधुबनी में 134, मुजफ्फरपुर में 161, नालंदा में 103 और सारण में 103 संक्रमित मिले। 

विभाग के अनुसार अरवल में 23, औरंगाबाद में 18, बाँका में 23, बेगूसराय में 99, भागलपुर में 70, भोजपुर में 25, बक्सर में 36, दरभंगा में 33, गया में 64, गोपालगंज में 68, जमूई में 25, जहानाबाद में 26, कैमूर में 30, खगड़िया में 23, किशनगंज में 52, लखीसराय में 37, मधेपुरा में 45, मुंगेर में 23, नवादा में 23, पूर्णिया में 96, रोहतास में 55, सहरसा में 75, समस्तीपुर में 54, शेखपुरा में 17, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 48, सीवान में 48, सुपौल में 23, वैशाली में 34 और पश्चिमी चंपारण में 79 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें