ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 242 संक्रमित मिले, राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 23 हुई

बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 242 संक्रमित मिले, राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 23 हुई

बिहार में रविवार को 26 जिलों में 242 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान आंकड़ा हो गया है।  राज्य में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3807...

बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 242 संक्रमित मिले, राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या 23 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Jun 2020 07:32 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में रविवार को 26 जिलों में 242 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान आंकड़ा हो गया है।  राज्य में अब कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 3807 हो गई है।  

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी पहले अपडेट में 111 संक्रमितों की सूचना दी गई। भागलपुर में 20, पूर्णिया में 13, गया में 6,  खगड़िया में 3,  शेखपुरा, किशनगंज में 7-7, बेगूसराय में 32, पटना, जमुई में 4-4, सारण, सहरसा, कैमूर, मुंगेर, भोजपुर, कटिहार में 2-2, औरंगाबाद, अररिया, दरभंगा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई। दूसरे अपडेट के अनुसार मुजफ्फरपुर में 11, सारण में 7, पटना में 7,  सुपौल में 13, जहानाबाद में 13, मधेपुरा में 17, भागलपुर में 14, किशनगंज में 14, बेगूसराय में 15, औरंगाबाद में 6, सीतामढ़ी, अरवल, सहरसा में 3-3, जमुई, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, नवादा में एक-एक संक्रमित की पहचान की गई। विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 1520 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।

राज्य में 23वीं मौत
राज्य में रविवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। मृतक बेगूसराय का निवासी था। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गई है। शनिवार को तीन मरीजों की मौत हुई थी 

पटना जिले में रविवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से चार शहरी क्षेत्र, जबकि चार आसपास के इलाकों से मिले हैं। अब पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 240 हो गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें