ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोरोना संक्रमण: बिहार में स्वस्थ्य होने की दर 93.69%, 1304 नये संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण: बिहार में स्वस्थ्य होने की दर 93.69%, 1304 नये संक्रमित मिले

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार को 93.69 फीसदी हो गयी है। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.59 फीसदी थी। वहीं, राज्य में 1304 नये कोरोना...

कोरोना संक्रमण: बिहार में स्वस्थ्य होने की दर 93.69%, 1304 नये संक्रमित मिले
पटना, हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Oct 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बुधवार को 93.69 फीसदी हो गयी है। एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 93.59 फीसदी थी। वहीं, राज्य में 1304 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी और दो संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,91,427 और मृतकों की संख्या 927 हो गयी। राज्य में अभी कोरोना के 11,148 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

पटना में सर्वाधिक 264 नए संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को पटना में सर्वाधिक 264 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। वहीं, अररिया में 35, अरवल में 19, औरंगाबाद में 23, बांका में 30, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 32, भोजपुर में 11, बक्सर में 4, दरभंगा में 10, पूर्वी चंपारण में 48, गया में 37, गोपालगंज में 47, जमूई में 28, जहानाबाद में 16, कैमूर में 11, कटिहार में 51, खगड़िया में 25, किशनगंज में 11, लखीसराय में 26, मधेपुरा में 60, मधुबनी में 35, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 57, नालन्दा में 30, नवादा में 32, पूर्णिया में 58, रोहतास में 36, सहरसा में 41, समस्तीपुर में 17, सारण में 23, शेखपुरा में 14, शिवहर में 9, सीतामढ़ी में 3, सीवान में 28, सुपौल में 35, वैशाली में 21 और पश्चिमी चंपारण में 31 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1422 संक्रमित स्वस्थ हुए
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1422 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक कुल 1 लाख 79 हजार 351 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

एक दिन में 1.01 लाख सैंपल की हुई जांच 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 1 हजार 855 सैंपल की कोराना जांच की गयी। वहीं, राज्य में अबतक कुल 79 लाख 95 हजार 594 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें