ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहारः सीएम नीतीश कुमार ने खिंचवाया, बैलून भी उड़ाए; जानें किशनगंज में समाधान यात्रा की पूरी डिटेल

बिहारः सीएम नीतीश कुमार ने खिंचवाया, बैलून भी उड़ाए; जानें किशनगंज में समाधान यात्रा की पूरी डिटेल

मुख्यमंत्री लगभग 15 मिनट तक डेरामारी पंचायत सरकार भवन के समीप रुके। इस दौरान मुख्यमंत्री की एक झलक को देखने के लोग व्याकुल दिखे। बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के दीदार को लेकर व्याकुल दिखे।

बिहारः सीएम नीतीश कुमार ने खिंचवाया, बैलून भी उड़ाए; जानें किशनगंज में समाधान यात्रा की पूरी डिटेल
Sudhir Kumarहिंदुस्तान,किशनगंजSat, 04 Feb 2023 05:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के क्रम में शनिवार  को कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत अंतर्गत डेरामारी पंचायत सरकार  भवन पहुंचे। लगभग 12 बजकर 35 मिनट में मुख्यमंत्री डेरामारी पंचायत सरकार  भवन पहुंचकर सबसे पहले पंचायत सरकार भवन में बने पुस्तकालय का उदघाटन किया। षष्टम वित्त आयोग की राशि से पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। उसके बाद सीएम पैदल टहलते हुए पंचायत सरकार भवन के पीछे ग्रामीण कार्य विभाग व मनरेगा योजना  से बनाए गए पोखर का उदघाटन किया। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान जल जीवन हरियाली के तहत बैलून भी उड़ाया तथा मनरेगा योजना से बने पोखर में मुख्यमंत्री के द्वारा 10 हंस व मछली को पोखर में छोड़ा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  पोखर के किनारे बने  पैदल पथ  पर कुछ देर तक टहलते हुए पोखर किनारे लगाए गए कुर्सी पर बैठकर फोटो भी खिंचवाए।

यह भी पढ़ें- काम की खबरः मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलमार्ग का होगा दोहरीकरण, 900 करोड़ से बिहार में रेल की कई परियोजना 

15 मिनट डेरामारी पंचायत सरकार भवन में रुके सीएम

मुख्यमंत्री लगभग 15 मिनट तक डेरामारी पंचायत सरकार भवन के समीप रुके। इस दौरान मुख्यमंत्री की एक झलक को देखने के लोग व्याकुल दिखे। बड़ी संख्या  में लोग मुख्यमंत्री के दीदार को लेकर डेरामारी पंचायत सरकार भवन पहुँचे  थे। इस दौरान कई लोगो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को  अपना ज्ञापन सौंपते हुए अपने समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराने का  प्रयास किया।  

मुख्यमंत्री के साथ चल रहे पदाधिकारियों के द्वारा लोगों के फरियाद के  आवेदन को लिया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ चल रहे सूबे के मंत्री विजय कुमार चौधरी,संजय झा, अशोक चौधरी, लेसी सिंह,शाहनवाज आलम, डीजीपी,   मुख्य सचिव, सांसद डॉ. जावेद आजाद,  बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कोचाधामन राजद विधायक मो. इजहार अस्फी,डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु, डीडीसी मनन राम,स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम,  बीडीओ शम्स तबरेज, सीओ खालिद हसन, बीपीआरओ जफर इकबाल, मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शर्मनाकः बुजुर्ग मां की गला रेत कर हत्या, पिता को भी जिंदा जला दिया था; सनकी बेटे ने किया रिश्ते का कत्ल

सीएम संतुष्ट दिखेः अधिकारी

वही मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कोचाधामन मुस्तफा जमाल ने बताया कि पोखर  की बनावट व सजावट से मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगण संतुष्ट व खुश दिखे।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर कोचाधामन प्रखंड  के डेरामारी में पिछले एक माह से तैयारियां जारी थी,जिसके तहत पंचायत  सरकार भवन का रंग रोगन करते हुए पंचायत सरकार भवन के पीछे पोखर का निर्माण किया गया। मनरेगा पीओ ने बताया कि मनरेगा योजना से डेरामारी  पंचायत सरकार भवन के पीछे 03 जनवरी से मजदूरों के द्वारा पोखर की खुदाई   शुरू की गई थीं, लगभग 09 लाख 49 हजार रुपये की लागत से पोखर का निर्माण  किया गया। वही 9.62 लाख की लागत से पोखर के किनारे सड़क पर पेवर ब्लॉक  लगाते हुए फूलों की कियारी लगाते, पोखर किनारे आराम बैंच लगाते हुए पोखर
को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें