नंगा कर पीटा, मुंह में किया पेशाब... महादलित महिला के साथ हुई दरिंदगी पर बोले नीतीश, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी
नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी के साथ भी कोई अप्रिय घटना होती हैं तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर में महादलित महिला के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। नीतीश कुमार ने कहा है कि किसी के साथ भी कोई अप्रिय घटना होती हैं तो निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महादलित महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पीटने और उसके मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
खुसरुपुर के मौसिमपुर गांव में महादलित महिला के साथ दरिंदगी की घटना हुई। 15 सौ रुपये का ब्याज नहीं चुकाने का आरोप लगाते हुए शनिवार की रात गांव के दबंग महिला को जबरन अपने घर ले गए। वहां दबंग व उसके आदमियों ने 30 वर्षीया महिला को निवस्त्र लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद दबंग ने अपने बेटे से महिला के मुंह में पेशाब करवा दिया। आरोपितों के चंगुल से छूटकर पीड़िता किसी तरह वहां से भागी। इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए खुसरुपुर पीएचसी में भर्ती कराया। महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस पूरे मामले को लेकर एसपी (ग्रामीण) सैय्यद इमरान मसूद ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्टया रुपये की लेन-देन को लेकर महिला के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है। हालांकि नंगा कर पेशाब पिलाने के आरोपों की जांच अभी जारी है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपित घर में ताला बंदकर फरार है। पुलिस उनके अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है।
