Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar CBSE 10th 12th exam from February 15 examinees should pay attention to these things

बिहार: 15 फरवरी से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का करें ध्यान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। दसवीं परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं बोर्ड 15 फरवरी से चार अप्रैल तक होगी।

बिहार: 15 फरवरी से CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा, परीक्षार्थी इन बातों का करें ध्यान
Sandeep वरीय संवादददाता, पटनाTue, 14 Feb 2023 04:20 PM
हमें फॉलो करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी। पटना जोन से दसवीं में 2.30 लाख और 12वीं में 1.10 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 550 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। बिहार की बात करें तो दसवीं में 1.30 लाख परीक्षार्थी और 12वीं में 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए राज्य भर में 364 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सीबीएसई दसवीं परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं बोर्ड 15 फरवरी से चार अप्रैल तक होगी।

परीक्षा के पहले दिन दसवीं की पेंटिंग विषय और 12वीं की वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा ली जायेगी। दसवीं की मुख्य विषय की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। 27 फरवरी को इंग्लिश कोर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 12वीं के मुख्य विषय की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। 24 फरवरी को 12वीं इंग्लिश कोर की परीक्षा ली जायेगी। हर दिन एक पाली में परीक्षा होगी। इसके लिए 10.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित है। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर अंतिम प्रवेश दस बजे तक मिलेगा। 

पहले दिन की परीक्षा में 5643 परीक्षार्थी होंगे शामिल 
पहले दिन की परीक्षा में राज्य भर से 5643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें दसवीं की पेंटिंग विषय में राज्य भर से चार हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरप्रेन्योरशिप में 1643 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। 

सीसीटीवी के साथ पर्यवेक्षक की बनाई गई टीम 
हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाया गया है। छात्रों को हाथ घड़ी पहन कर आने से मना किया गया है। हर कक्षा में दीवार घड़ी लगायी गई है। जिससे परीक्षार्थी निर्धारित समय के अनुसार उत्तर दे सकें। इसके अलावा बोर्ड ने 50 पर्यवेक्षकों की टीम बनाई है। यह टीम सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। इसमें सीबीएसई द्वारा नियुक्त अधिकारी रहेंगे। 

ऑफलाइन भेजा गया है प्रश्न पत्र 
बोर्ड द्वारा इस बार सभी विषयों का प्रश्न पत्र ऑफलाइन ही भेजा गया है। इसकी मॉनिटिरिंग बोर्ड द्वारा एप से किया जायेगा। इस एप से सभी केंद्राधीक्षकों को जोड़ा गया है। प्रश्न पत्र बैंक से प्राप्त करने और केंद्र तक ले जाने तक की ट्रैकिंग की जायेगी। साथ ही प्रश्न पत्र केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी के सामने खोलने की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी। इसे हर दिन केंद्राधीक्षक को अपलोड करनी है। 

परीक्षार्थी इन बातों पर ध्यान दें
परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहन कर जाएं 
परीक्षा केंद्र पर साढ़े नौ बजे पहुंच जाएं 
प्रवेश पत्र, बॉल पेन, पेंसिल आदि लेकर ही जाएं 
मोबाइल, कैलकुलेटर आदि लेकर प्रवेश नहीं मिलेगा 
परीक्षा खत्म होने के बाद ही केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें