Bihar Politics: सुधर जाइए, नहीं तो जनता सुधार देगी... तेज प्रताप के निशाने पर कन्हैया कुमार

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बयानबाजी भी जमकर हो रही है। वहीं राजद और कांग्रेस के बीच नोकझोंक भी जारी है।...

offline
Bihar Politics: सुधर जाइए, नहीं तो जनता सुधार देगी... तेज प्रताप के निशाने पर कन्हैया कुमार
Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम
Mon, 25 Oct 2021 3:37 PM

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बयानबाजी भी जमकर हो रही है। वहीं राजद और कांग्रेस के बीच नोकझोंक भी जारी है।  लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने वाले कन्हैया कुमार कुमार पर जमकर हमला बोला है। 

सोमवार को तेज प्रताप की ओर से किये गए ट्वीट में लिखा गया है कि (भारत तेरे टुकड़े होंगे ).... कहने वाले लोग आज लोगों को देशभक्ति समझा रहे हैं, जिनकी फोटो बीजेपी के पोस्टर के साथ वायरल होती है, उन्हें भी कांग्रेस ज्वॉइन कराती है। गांधी के नाम पर छल करने वाले लोग गांधीवाद का पाठ पढ़ाते हैं! या तो सुधर जाइए नहीं तो जनता अपने वोट के जरिए सुधार देगी।

बता दें कि इसके पहले भी तेज प्रताप ने कन्हैया कुमार का नाम लिए बिना एक ट्वीट किया था। तेज प्रताप ने उस ट्वीट में लिखा था कि जबसे आए हो, अक्कड़-बक्कड़ कुच्छो बोलते जा रहे हो..! गैंग वाले थे, अब नेता बनने का शौक़ पाले हो का..? याद रखो कि अगर लालू यादव जी ना होते तो शायद तुम भी ना होते..!

गौरतलब है कि कन्हैया कुमार ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाकर बिहार में होने वाले उप चुनाव को लेकर मैदान में उतारा है। उनके साथ हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी भी प्रचार के लिए बिहार आ चुके हैं। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Bihar Politics Tej Pratap Yadav Kanhaiya Kumar
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें