Bihar Bhim Army State President rakesh paswan shot dead in Vaishali tension in area वैशाली में भीम आर्मी नेता को गोलियों से भूना, एक ने प्रणाम किया और दूसरे ने मारी 4 गोलियां, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Bhim Army State President rakesh paswan shot dead in Vaishali tension in area

वैशाली में भीम आर्मी नेता को गोलियों से भूना, एक ने प्रणाम किया और दूसरे ने मारी 4 गोलियां

वैशाली जिले के लालगंज के पचदमियां में गुरुवार को सरेशाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव सह भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की अपराधियों ने उनके घर के दरवाजे पर गोलियों से भून दिया

Malay Ojha हिन्दुस्तान, वैशालीThu, 13 April 2023 06:27 PM
share Share
Follow Us on
वैशाली में भीम आर्मी नेता को गोलियों से भूना, एक ने प्रणाम किया और दूसरे ने मारी 4 गोलियां

वैशाली जिले के लालगंज के पचदमियां में गुरुवार को सरेशाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव सह भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की अपराधियों ने उनके घर के दरवाजे पर गोलियों से भून दिया। राकेश कमलेश्वर पासवान के छोटे पुत्र थे। हत्या की खबर मिलते ते ही उनके घर से लेकर अस्पताल तक सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। इस दौरान आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे।

जानकारी के अनुसार, राकेश पासवान गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच लालगंज की तरफ से हथियार से लैस दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश अपराधी पहुंचे। जिसमे से एक ने राकेश पासवान को प्रणाम किया। वहीं दूसरे ने पिस्टल निकालकर सिर को निशाना लगाते हुए गोली मार दी। एक गोली गर्दन में मारी और इसके बाद दनादन चार गोलियां सीने में दाग दी। वह वहीं ढेर हो गए। परिजनों एवं ग्रामीणों ने राकेश उठाकर लालगंज के निजी नर्सिंगहोम ले गए। जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राकेश के साथ आए लोग और परिजन शव को लेकर घर पर आ गए। शव आते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, बेटी, मां-पिता सब शव से लिपटकर रोने लगे। पत्नी रह रहकर वेहोश हो जा रही थी। अन्य परिजनों का भी रोते-रोते हाल बेहाल हो गया है। मृतक को दो बेटा और एक बेटी है। किसी का शादी अभी नहीं हुई है।

चार भाइयों में राकेश सबसे छोटा था
अपने चार भाइयों में राकेश सबसे छोटा था। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। लालगंज थाना की पुलिस मृतक के घर पर कैम्प कर रही है। जिससे कोई दूसरी घटना न घट जाए। समर्थकों ने बताया की शुक्रवार को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेदकर की जयंती पर भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान के नेतृत्व में लालगंज में भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम था। इसी को लेकर तैयारी चल रही थी। 

फुटपथी दूकानों में तोड़फोड़, सड़क पर आगजनी 
राकेश पासवान की उनके दरवाजे पर गोली मारकर की गई हत्या के बाद से गुस्साए लोगों ने लालगंज के तिनपुलवा चौक पर सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया। इस दौरान सड़क किनारे की फुटपथी दूकानों में तोड़फोड़ की। दुकानदारों ने जल्दी बाजी में अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। वहीं जो दूकानदार दुकान खोले पकड़ में आया, उसके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया। दर्जनों ठेला, बक्सा, सामान में आक्रोशित लोगों ने आग लगा दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने खदेड़कर वहां से सबको भगाया।