ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारललन सिंह का सियासी तंज: 10-25 हजार जमा करके कोई भी नॉमिनेशन कर सकता है लेकिन दोनो सीटों पर जीत एनडीए की होगी

ललन सिंह का सियासी तंज: 10-25 हजार जमा करके कोई भी नॉमिनेशन कर सकता है लेकिन दोनो सीटों पर जीत एनडीए की होगी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी। एक राजनीतिक सवाल के जवाब में ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि जो...

ललन सिंह का सियासी तंज: 10-25 हजार जमा करके कोई भी नॉमिनेशन कर सकता है लेकिन दोनो सीटों पर जीत एनडीए की होगी
लाइव हिन्दुस्तान,पटनाSat, 02 Oct 2021 05:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगी। एक राजनीतिक सवाल के जवाब में ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि जो भी 10 हज़ार, 25 हज़ार जमा करेगा वह चुनाव लड़ सकता है। इसमें दिक्कत क्या है?

पार्टी चलाते हैं तो उम्मीदवार उततारने का हक है

राज्य के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है। इन दोनों सीटों पर चिराग पासवान ने भी अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है। जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष से  पूछा गया कि चुनाव चिराग दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की  बात कर रहे हैं। इसी के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि वे भी पार्टी चलाते हैं। और उनको भी चुनाव में उम्मीदवार उतारने का हक है। पैसा जमा करके नॉमिनेशन करने  वाली बात कहते हुए उन्होंने कहा इन दोनों सीटों पर जीत एनडीए की ही होगी। ललन सिंह ने कहा  कि चुनाव सभी दल लड़ेंगे, लेकिन एनडीए के उम्मीदवार अपार बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।यह भी चर्चा में है कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस NDA  के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

विधायकों  के निधन से खाली हुई है सीट

तारापुर और कुशेश्वरस्थान के विधानसभा सीट वहां के विधायकों के निधन से खाली हुई है। दोनों ही सीट से जदयू के उम्मीदवार विधायक थे। चुनाव की घोषणा के साथ ही इन डीएनए ने दोनों ही सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। तारापुर से राजीव रंजन सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को मैदान में उतारा गया है।

चिराग और पारस को झटका

इस बीच चुनाव आयोग के फैसले से चिराग पासवान का और और पशुपति पारस दोनों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह बंगला छाप को फ्रीज कर दिया है। दोनों को नए चुनाव चिन्ह मैदान में उतरना पड़ेगा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें