ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिहारतेजस्वी यादव ने किया बड़ा खेला, बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के 5 में से चार विधायक आरजेडी में शामिल

तेजस्वी यादव ने किया बड़ा खेला, बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के 5 में से चार विधायक आरजेडी में शामिल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बड़ा खेल कर दिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं।

तेजस्वी यादव ने किया बड़ा खेला, बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के 5 में से चार विधायक आरजेडी में शामिल
Jayesh Jetawatलाइव हिन्दुस्तान,पटनाWed, 29 Jun 2022 03:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बिहार में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए हैं। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़कर बाकी चार MLA ने पार्टी छोड़ दी। सभी विधायक बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ विधानसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे।

आरजेडी ने बिहार में ओवैसी की पार्टी में बड़ी तोड़फोड़ कर दी है। तेजस्वी यादव बुधवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM से 5 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से चार विधायकों ने अब पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इनमें शाहनवाज, मोहम्मद अनजर नईमी, मोहम्मद इजहार असफी और सैयद रुकनुद्दीन का नाम शामिल है।

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी आरजेडी, बीजेपी दूसरे नंबर पर गई

ओवैसी की पार्टी से चार विधायकों के आने के बाद आरजेडी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। पार्टी के अब कुल 80 विधायक हो गए हैं। बीजेपी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसके विधायकों की संख्या 78 है।

बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव लंबे समय से एआईएमआईएम विधायक दल का आरजेडी में विलय करना चाहते थे। वे लगातार ओवैसी की पार्टी के विधायकों के संपर्क में थे। लेकिन AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान से विलय की बात नहीं बन पाई। मगर तेजस्वी पांच में से चार विधायकों को अपने दल में खींच लाने में सफल रहे।

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News