बिहार AQI: राज्य में प्रदूषण खरतनाक स्तर पर, हवा हुई जहरीली; देशभर के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में सात बिहार के
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबकि रविवार को बेगूसराय का सूचकांक 463 रहा। देशभर में यहां की हवा सर्वाधिक प्रदूषित पाई गई। दिल्ली का सूचकांक 405 रही

इस खबर को सुनें
देशभर के 188 शहरों में टॉप 10 प्रदूषित शहरों में बिहार के सात शामिल हैं। बेगूसराय पहले स्थान पर हैं, तो दिल्ली पांचवे नंबर पर है। वहीं पटना का स्थान 26वां है। सूबे के 22 शहरों की हवा खराब, बहुत खराब या खतरनाक श्रेणी में है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जारी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबकि रविवार को बेगूसराय का सूचकांक 463 रहा। देशभर में सबसे अधिक यहां की हवा प्रदूषित पाई गई। सूचकांक के मुताबिक बेगूसराय की हवा खतरनाक श्रेणी में मानी गयी है। वहीं दिल्ली का सूचकांक 405 रहा। जबकि पटना की हवा देशभर के 25 शहरों से बेहतर है। पटना का सूचकांक 342 रहा।
पिछले तीन महीने से सूबे के करीब 22 शहरों की हवा लगातार प्रदूषित है। इन तीन महीनों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से गंभीर प्रयास नहीं किए गए। नये साल में अभी 22 दिन ही हुए हैं और प्रत्येक दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी से शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा, क्योंकि तबतक ठंड का मौसम कमजोर पड़ेगा और तापमान में वृद्धि होने से परिवेशीय वायु में धूलकण की मात्रा कम हो जाएगी।
पीएम 10 ने तीन महीने तक किया परेशान
वायु में धूलकण की मात्रा मानक से करीब सात से आठ गुना अधिक पायी गयी है। सबसे अधिक पीएम 10 यानी मोटे धूलकण और पीएम 2.5 यानी महीन धूलकण की मात्रा रही है। रविवार को पटना के छह प्रमुख क्षेत्रों में गांधी मैदान क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा खराब रही। गांधी मैदान का सूचकांक 388, जबकि समनपुरा का 372 रहा।
देश के टॉप 10 प्रदूषित शहर
शहर सूचकांक
बेगूसराय 463
सहरसा 448
कटिहार 429
पूर्णिया 412
दिल्ली 405
फरीदाबाद 396
भागलपुर 394
सीवान 392
बेतिया 387
ग्वालियर 386
राजधानी में सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र
गांधी मैदान 388
समनपुरा 372
तारामंडल 363
राजवंशी नगर 329
दानापुर 315
पटना सिटी 288