Bihar AQI: पटना की हवा फिर दिल्ली से ज्यादा जहरीली, देश के 188 प्रदूषित शहरों में बिहार के दस
दिल्ली का एक्यूआई 171 जबकि पटना का 292 रहा। पिछले वर्ष नवंबर से लेकर 12 फरवरी तक सूबे की शहरों की हालत वायु गुणवत्ता के लिहाज से बहुत ही खराब रही। हवा को प्रदूषित करने वाले मुख्य पदार्थ धूलकण हैं।

इस खबर को सुनें
पिछले चार महीने से सूबे के 10 शहरों की हवा लगातार खराब श्रेणी में रही। रविवार को देश भर के 188 शहरों में बिहार के ये शहर सबसे अधिक प्रदूषित रहे। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के मुताबिक 24 घंटे में देश भर में सबसे अधिक प्रदिूषत शहर सहरसा रहा।
रविवार को दिल्ली से अधिक पटना की हवा खराब रही। दिल्ली का सूचकांक 171 जबकि पटना का 292 रहा। पिछले वर्ष नवंबर से लेकर 12 फरवरी तक सूबे की शहरों की हालत वायु गुणवत्ता के लिहाज से बहुत ही खराब रही। हवा को प्रदूषित करने वाले मुख्य पदार्थ धूलकण हैं। इन शहरों में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा मानक से छह गुना से अधिक रही। स्थानीय स्तर पर धूलकण को कम करने को लेकर कोई गंभीर प्रयास नहीं हुए।
गांधी मैदान क्षेत्र की हवा बहुत खराब रविवार को तेज हवा होने के कारण गांधी मैदान में धूलकण की आंधी चली। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 हो गया है। पटना मेट्रो के निर्माण से भी धूलकण की मात्रा बढ़ी। राजाबाजार और समनपुरा का सूचकांक 355, राजवंशी नगर 325, तारामंडल 246 और पटना सिटी 225 रहा। शहर के सभी सड़कों की सफाई नहीं हो पा रही है। पूरे पटना शहर के लिए मात्र 9 स्वीपिंग मशीन हैं जो पर्याप्त नहीं है। निगम मुख्य सड़कों पर ही पानी का छिड़काव कर पाता है। ऐसे में अन्य सड़कों की सफाई या पानी का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। शहर के वायु में धूलकण की मात्रा बढ़ी हुई है।
पटना के प्रदूषित क्षेत्र
समनपुरा 355
गांधी मैदान 346
राजवंशी नगर 325
दानापुर 256
तारामंडल 246
पटना सिटी 225
देशभर में सबसे अधिक 10 प्रदूषित शहर
शहर सूचकांक
सहरसा 403
बेतिया 383
सीवान 337
अररिया 335
समस्तीपुर 333
कटिहार 330
मुजफ्फरपुर 326
किशनगंज 325
छपरा 324
हाजीपुर 322