ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारननद के अवैध संबंधों का भाभी करती थी विरोध, ससुरालियों ने गला दबाकर मार डाला, घर छोड़कर भागे

ननद के अवैध संबंधों का भाभी करती थी विरोध, ससुरालियों ने गला दबाकर मार डाला, घर छोड़कर भागे

नालंदा जिले में ननद के अवैध संबंधों का विरोध करने पर भाभी की ससुरालियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। महिला के मायके वालों का आरोप है कि इस घटना में ननद और उसका प्रेमी भी शामिल था।

ननद के अवैध संबंधों का भाभी करती थी विरोध, ससुरालियों ने गला दबाकर मार डाला, घर छोड़कर भागे
Sandeepहिन्दुस्तान,नालंदाTue, 30 Jul 2024 04:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के नालंदा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब ननद के अवैध संबंधों का विरोध करने पर भाभी की हत्या कर दी गई। और ससुराली घर छोड़कर फरार हो गए। घटना हिलसा थाना इलाके के मानपुर गांव की है। जहां अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की गला दबाकर हत्या के जाने की सनसनीखेज घटना घटी है।

मृतका के मायके वाले ननद और उसके प्रेमी और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं । घटना के बाद सभी ससुराली परिवार घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मृतका की भाभी शर्बिला सिन्हा ने बताया कि साल 2007 में शादी हुई थी दो बच्चे भी हैं ।  पिछले कुछ महीनो से उसकी ननद का अवैध संबंध गांव के ही एक युवक से चल रहा था । वह शादीशुदा है बावजूद मायके में ही रहा करती थी । युवक उसके बुलावे पर अक्सर घर आया जाया करता था । 

शर्बिला सिन्हा ने बताया कि अकेला पाकर ननद का प्रेमी उसकी भाभी के साथ भी छेड़छाड़ किया करता था। इन्हीं सब बातों को लेकर वह अक्सर विरोध करती थी।  इस विरोध के कारण ननद और उसका सहयोगी उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था । सोमवार को ननद और ससुराल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दिया । 

यह भी पढ़िए- पति कमाने कोलकाता गया, मां और दो बेटों की जंगल में मिली लाशें; सुसाइड या मर्डर में उलझी गुत्थी

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत  कुमार ने बताया कि मायके वाले गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आरोपों की जांच की जा रही है।  घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हैं । शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों  का स्पष्ट पता चल सकेगा।