दीवाने हुए बागेश्वर धाम सरकार, बोले- ऐसी दीवानगी देखी नहीं…जय बिहार, दिया खास संदेश
पटना में बागेश्वर धाम सरकार ने हनुमंत कथा सुनाई, जो पूरे पांच दिनों तक चलेगी। बिहार पहुंचे बागेश्वर बाबा का जोरदार स्वागत हुआ। जिसके बाद ट्वीट कर उन्होने कहा कि ऐसी दीवानगी देखी नहीं...जय बिहार

पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में शनिवार को पांच दिवसीय हनुमत कथा की शुरुआत हुई। मठ परिसर में बने तीन विशाल पंडालों में खचाखच भरे श्रद्धालुओं के बीच बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमत कथा के पहले दिन सुंदरकांड का वर्णन किया। इससे पहले पटना पहुंचने के दौरान बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत हुआ। धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बिहार के दीवाने धीरेंद्र शास्त्री भी हो गए है। उन्होने ट्वीट कर बिहार की जय की और खास संदेश भी दिया।
बागेश्वर धाम सरकार ने अपने ट्वीट में लिखा ऐसी दीवानगी देखी नहीं…जय बिहार… साथ ही कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। जिसमें वो गाड़ी के अंदर से बिहार की जनता का अभिनंदन कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन के लिए भारी तादाद में भीड़ उमड़ी थी।
हनुमंत कथा में शामिल हुए बीजेपी के दिग्गज
बाबा बागेश्वर पटना में शनिवार सुबह पहुंचे। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे। उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि हम यहां हिंदू-मुसलमान करने नहीं बल्कि हिंदू-हिंदू करने आए हैं। हनुमत कथा में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद गिरिराज सिंह, सांसद मनोज तिवारी, सांसद रविशंकर, नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा, लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधायक नीरज बबलू सहित कई लोग मौजूद रहे। बता दें कि तरेत पाली मठ में मेले सा माहौल नजर आया। कथा स्थल के आसपास के मैदान में रुद्राक्ष से लेकर पुपरी-बांसुरी तक की दुकानें सज गई हैं। कथा स्थल पर उमड़ी भीड़ की व्यवस्था करने में आयोजक पिछड़ गए।
हनुमान जी के नाम पर बिहार में बहार
बाबा बागेश्वर ने कहा कि अगले पांच दिनों तक बिहार के लोगों को सुंदरकांड सुनाएंगे। बिहार में सदैव राम नाम की पावन धारा बहती रहती है। समूचे बिहार में हनुमान जी के नाम पर बहार आ गई है। यह वह भूमि है जहां से संसार को शून्य की प्राप्ति हुई। बिहार भक्ति के लिए जाना जाता है। यह माता जानकी की भूमि है। माता जानकी भक्ति की देवी है, इसलिए बिहार में भक्ति सदैव बहती है। आयोजकों का दावा है कि कथा में 5 लाख से ऊपर लोग शामिल हुए। कथा समाप्ति के समय तक कथा स्थल पर लोगों का आना जारी रहा।
भारत हिंदू राष्ट्र, बस घोषणा होनी बाकी
बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार में हनुमान जी के काफी भक्त हैं। मुझे बिहार आने में थोड़ी देर हो गई है। जब तक बिहार राममय नहीं हो जाएगा तब तक बिहार आना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र तो बना बनाया है, केवल घोषणा बाकी है। जल्दी ही घोषणा भी हो जाएगी। सनातन धर्म पर प्रहार होने पर सभी को एकजुट होकर इसका सामना करना होगा।





