आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा का हाथ तोड़ा
बिहार के पश्चिम चंपारण में रविवार की रात अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में दारोगा अमित कुमार का हाथ टूट गया।
नरकटियागंज जिले के शिकारपुर थाने के चेगौना गांव में रविवार रात छापेमारी करने गई पुलिस पर अभियुक्त व उसके परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में दारोगा अमित कुमार का हाथ टूट गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभियुक्त छोटन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, हमलावर मौके से भाग निकले। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दारोगा के बयान पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। हमलावरों की पहचान की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते मंगलवार को छोटन दीक्षित उर्फ मधुकेश दीक्षित पर उसके चचेरे भाई चंदेश्वर दीक्षित ने मारपीट व जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज कराई थी। मारपीट के बाद से छोटन फरार था। रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटन घर आया है। दारोगा अमित कुमार समेत पुलिसकर्मियों की टीम उसे गिरफ्तार करने चेगौना गांव पहुंची।
पुलिस को देखते ही छोटन ने परिजनों के सहयोग से हमला कर दिया। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती, छोटन व उसके परिजनों ने लाठी-डंडे से मारकर दारोगा का हाथ तोड़ दिया। थाने में इसकी सूचना दी, तब पुलिस अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे। अभियुक्त छोटन को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन हमलावर मौके से भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।