Hindi Newsबिहार न्यूज़at the gunpoint two thief trying to robbery but woman employee saved the cash with his bravery

कनपटी पर बंदूक तान कैश केबिन लूटने की कोशिश, निडर कर्मचारी चिल्लाई: चोर-चोर, गांववालों ने धर दबोचा

बिहार के गया में सीएसपी में रुपये लूटने आए लुटेरों को महिला कर्मचारी ने बहादुरी से बचाया। महिला की कनपटी पर बंदूक तनी थी। महिला ने निडरता से चोर-चोर चिल्लाई। गांववालों ने चोरों को फौरन पकड़ लिया।

कनपटी पर बंदूक तान कैश केबिन लूटने की कोशिश, निडर कर्मचारी चिल्लाई: चोर-चोर, गांववालों ने धर दबोचा
Ratan Gupta हिन्दुस्तान, गयाTue, 30 July 2024 11:04 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के गया में महिला की हिम्मत के कारण आमस में न सिर्फ एक सीएसपी लूटने से बचा बल्कि दो अपराधी भी पकड़े गए। महिला सीएसपी संचालिका रेखा कुमारी ने जान की परवाह न करते हुए कनपटी पर चनी पिस्तौल के बावजूद चोर-चोर का शोर मचाया और ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर रही है। दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अब पूरे इलाके में महिला के अदम्य साहस की चर्चा तेज हो गई है। हर कोई उसकी बहादुरी को सराहा रहा है।


आमस के अकौना गांव में रेखा कुमारी डीबीजीबी सीएसपी चलाती हैं। सोमवार को दोपहर 11.45 बजे ग्राहक बनकर दो युवा सीएसपी में आये। मुंह ढके एक ने रेखा कुमारी से रुपये निकालने की बात करने लगा। संचालिका ने मुंह से रूमाल हटाने को कहा तो वह सीएसपी से बाहर निकल गए। कुछ देर बाद फिर दोनों अपराधी आये और रेखा पर पिस्तौल तान दी। इस बीच रुपये लूटने के लिए कैश केबीन का ताला तोड़ने लगे, लेकिन सामने तनी पिस्तौल की परवाह किए वगैर रेखा चोर-चोर के शोर मचाने लगी। उसकी शोर सुनते ही आसपास रहे लोग दौड़ पड़े।

लोगों को आता देख दोनों अपराधी अपनी बाइक की ओर भागे। लेकिन ऐन वक्त पर उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हो सकी। तब तक भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए थे। जिन्हें देख दोनों अपराधी पैदल भागने लगे। भीड़ ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया और जम कर पिटाई करने के बाद पुलिस को बुला कर सौंप दिया। जबकि पिस्तौल लिए दूसरा भाग कर पास में कहीं छूप गया। इधर, पुलिस के आने के बाद स्थानीय लोग उसकी खोज करने लगे। खोज के दौरान जैसे ही उस पर नजर पड़ी पुलिस जवान व स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पिस्तौल के साथ पकड़ लिया। दोनो चोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें