Hindi Newsबिहार न्यूज़Arrest warrant issued for former minister Suresh Sharma daughter in law had shot at her lovers wife

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू की गिरफ्तारी का वारंट जारी, आशिक की बीवी पर चलवाई थी गोली

अब रूपा की गिरफ्तारी के लिए आईजी से आदेश लेकर पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगा। हालांकि, रूपा के दिल्ली से मुम्बई निकल जाने की पुलिस को सूचना मिली है। एसएसपी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कुर्की जब्ती होगी।

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की बहू की गिरफ्तारी का वारंट जारी, आशिक की बीवी पर चलवाई थी गोली
Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 27 July 2024 04:04 AM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फपुर के  बेला गोली कांड में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा के नाम का गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से जारी किया गया है। बेला थानेदार सह केस की आईओ रंजना वर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट से वारंट प्राप्त किया। अब रूपा की गिरफ्तारी के लिए आईजी से आदेश लेकर पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगा। हालांकि, रूपा के दिल्ली से मुम्बई निकल जाने की पुलिस को सूचना मिली है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि रूपा सरेंडर नहीं करती हैं या उसकी गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मुजफ्फरपुर के विधायक रहते सुरेश शर्मा नीतीश कुमार की सरकार में दो बार नगर विकास मंत्री रहे।

इधर, जेल में गुरुवार को हुई टीआई परेड की रिपोर्ट का बेला थानेदार ने अवलोकन किया। गोली लगने से घायल संस्कृति वर्मा ने जेल में हुए आरोपितों के पहचान परेड में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन पासवान के सामने वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत मिश्रा को पहचाना। बताया कि गोली मारने वाले तीन शूटर में यह भी शामिल था। इसके हाथ में पिस्टल थी, जिससे गोली चलाई थी। वहीं, सदर थाना के रामदयालूनगर भिखनपुरा निवासी तुषार वर्मा और मनियारी थाना के छितरौली निवासी अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी के संबंध में कहा कि ये दोनों उसके पति आर्यन वर्मा के साथ रूपा की एजेंसी में काम करते थे। मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी आरोपित शिवशेख को संस्कृति ने नहीं पहचाना। 

बता दें कि रूपा शर्मा ने शूटर को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर मिठनपुरा थाना के रामबाग निवासी संस्कृति वर्मा पर गोली चलवाई थी। पुलिस छानबीन में स्पष्ट हुआ है कि संस्कृति के पति आर्यन के साथ रूपा के संबंध थे। वह आर्यन को पत्नी और बच्चे को छोड़कर उसके पास रहने के लिए कहती थी। आर्यन के नहीं मानने पर उसने जलन में संस्कृति को रास्ते से हटाने की साजिश रची और शूटर को उसकी हत्या की सुपारी दी। 

मिली जानकारी के मुताबिक 10 लाख में साढ़े तीन लाख रुपये शूटर को अदा किए गए। इसके बाद शूटर ने बीते 25 जून को बेला फेज वन इलाके में संस्था में काम करने जा रही कंप्यूटर ऑपरेटर संस्कृति को गाली मारी। उसे तीन शूटर ने तीन गोलियां मारी थी। हालांकि, इलाज के बाद वह बच गई। संस्कृति ने रूपा को नामजद आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा है कि फरार रूपा शर्मा की गिरफ्तारी की जाएगी और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें