ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारअररिया: स्कूल में लाश मिलने से हड़ंकप, 13 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, दोस्तों के साथ निकला था खेलने

अररिया: स्कूल में लाश मिलने से हड़ंकप, 13 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, दोस्तों के साथ निकला था खेलने

अररिया के बथनाहा थाना इलाके के एक स्कूल के अंदर 13 साल के बच्चे की लाश मिलने से हड़ंकप मच गया। बताया जा रहा है कि स्कूल कैंपस में ही उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। कई अंग शरीर के बाहर निकल आए।

अररिया: स्कूल में लाश मिलने से हड़ंकप, 13 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, दोस्तों के साथ निकला था खेलने
Sandeepहिन्दुस्तान,अररियाMon, 25 Sep 2023 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के पथरदेवा मध्य विद्यालय के बरामदे पर सोमवार की सुबह खून से लथपथ 13 वर्षीय  किशोर का शव मिलते ही  सनसनी फैल गई। आसपास खून के धब्बे बिखरे पड़े थे। शव देखकर लगता था कि किशोर की बेरहमी से हत्या की गई है। इधर शव मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक  मंटू कुमार पासवान ताराचंद पासवान का बेटा था। वह इस स्कूल का छात्र नहीं था। शव मिलने के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित दिख रहे थे। इस संबंध में मृतक के पिता ताराचंद पासवान ने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद मंटू अपने दो-तीन दोस्तों के साथ खेलने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। सुबह उनका शव मिला।  जिन किशोरों के साथ मंटू खेलने निकला था  फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है।  

मृतक के पिता ने युवकों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। ताराचंद ने बताया कि रात से वे अपने बेटे की खोजबीन कर रहे थे, मगर वह घर नहीं पहुंचा। सोमवार की सुबह जब खोजबीन के लिए निकले तो पता चला कि स्कूल में एक शव है। स्कूल जाकर देखा कि वह उनके बेटे का शव था। किसी ने उसकी बेरहमी से कत्ल कर दिया था। चकोरबा वार्ड पांच निवासी ताराचंद पासवान के चार बेटों में  मंटू सबसे छोटा था। हालांकि वह भी मजदूरी करता था।  पीड़ित पिता ने बताया कि उनसे किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी। मगर पता नहीं किसने और क्यों तथा किस परिस्थिति में उनके  बेटे की हत्या कर दी है।  इधर शव के बगल में सनफिक्स का खाली पैकेट मिलने से तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है । 

दो-दो थाना पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल पर  बथनाहा के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर नंदकिशोर नंदन और नरपतगंज के थानाध्यक्ष  इंस्पेक्टर कुमार विकास के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल जांच में जुटा दिखा। पुलिस उन तमाम बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही थी। पुलिस का कहना था कि हत्या हुई है उसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है और हत्या के खुलासे में जुटी है। इधर विद्यालय के मवि पथरदेवा के प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे जब वे लोग विद्यालय आए और हाजिरी बनाने लगे उसी वक्त किसी छात्र ने बरामदे पर छात्र के सोने की सूचना दी।  

लेकिन जब उन लोगों ने देखा तो वीभत्स तरीके से उसकी हत्या की गई थी । प्राचार्य ने कहा कि घटना की जानकारी उन्होंने पहले बगल स्थित एसएसबी कैंप में दी। फिर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे नजदीकी थाना पुलिस को दी।  इसके बाद पुलिस पहुंचकर लगातार मामले की जांच कर रही है।  प्राचार्य ने यह भी बताया कि आज विद्यालय में परीक्षा थी। मगर जिस तरह से बड़ी संख्या में आसपास के लोग आ धमके उसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना देकर विद्यालय में छात्रों को छुट्टी दे दी गई है । जिस तरह से लाश के बगल में सनफिक्स की खाली पैकेट मिली।  लोग रात से दोस्तों के बीच सनफिक्स और नशा आदि के सेवन की चर्चा कर रहे थे।  पुलिस को आशंका  है कि कहीं नशे की हालत में आपस में मारपीट के दौरान तो मंटू की तो हत्या नहीं कर दी गई । हालांकि तमाम बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है।

आखिर कैसे और क्यों हुई हत्या
जिस तरह से मंटू का शव मिला और बेरहमी  से हत्या की गई थी इसको लेकर जानकार इसे साधारण हत्या नहीं मानते हैं । लोगों का कहना है कि हत्यारा काफी आक्रोशित होकर या फिर दुश्मनी के दौरान ही इस तरह की हत्या करते हैं । क्योंकि लाश के पास जहां बड़े मात्रा में खून बिखरे हुए थे वहीं मृतक का पेट फटा हुआ था और कई उपांग बाहर निकले हुए थे।  यही वजह है कि परिजनों सहित स्थानीय लोगों को इस हत्या में साजिश की बू भी आ रही है । हालांकि पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि वे तमाम बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच रह रहे हैं।

स्कूल और एसएसबी कैंप आमने सामने
खास बात यह कि विद्यालय से महज 10 मीटर की दूरी पर एसएसबी 56 वीं बटालियन के पत्थर देवा बीओपी यानी बॉर्डर आउटपोस्ट था। जहां बड़ी संख्या में एसएसबी के जवान एवं अधिकारी तैनात रहते हैं। और 24 घंटे उनकी ड्यूटी रहती है। फिर ऐसी स्थिति में एसएसबी मुख्यालय के सामने किस परिस्थिति में ये लोग स्कूल के अंदर दाखिल हुए और फिर जब इसकी हत्या की जा रही थी तो  इनके चिल्लाने की आवाज एसएसबी के किसी जवानों ने कैसे नहीं सुनी।

हालांकि इस संबंध में एसएसबी के सेना नायक सुरेंद्र विक्रम ने भी इसे गंभीर मामला बताते हुए पूछताछ करने एवं तहकीकात करने की बात कही । फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।  डॉग स्क्वाइड की भी मद ली गई है।हत्याकांड के विभिन्न एंगल से जांच करने की भी बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें