Hindi Newsबिहार न्यूज़Another big disclosure in Sushant Singh case Riya Riya Chakraborty used to Tantric to cure with tantra mantra SSR puja path

सुशांत केस में एक और बड़ा खुलासा: रिया तांत्रिक से पूजा-पाठ के अलावा कराती थी सुशांत का इलाज 

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हाथ में है, वहीं दूसरी ओर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ बिहार से जांच को मुंबई गई एसआईटी भी पटना लौट आई है।...

Amit Gupta हिन्दुस्तान टीम, बिहार Sat, 8 Aug 2020 11:51 AM
share Share
Follow Us on
सुशांत केस में एक और बड़ा खुलासा: रिया तांत्रिक से पूजा-पाठ के अलावा कराती थी सुशांत का इलाज 

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई के हाथ में है, वहीं दूसरी ओर मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। इसके साथ बिहार से जांच को मुंबई गई एसआईटी भी पटना लौट आई है। एसआईटी टीम ने वहां कई लोगों से बयान लिए हैं। इस बयान में कई बड़े खुलासे हुए हैं। पता चला है कि सुशांत के घर में एक तांत्रिक भी आता था तो पूजा-पाठ के अलावा सुशांत का इलाज भी करता था। 

महीने में दो-तीन बार आता था तांत्रिक : 

कर्मियों ने एसआईटी को इसकी जानकारी दी कि रिया चक्रवर्ती तांत्रिक से भी सुशांत का इलाज कराती थी। सुशांत से यह कहा जाता था कि पूजा पाठ के अलावा तांत्रिक सभी परेशानियों का इलाज करेगा। महीने में दो से तीन बार तांत्रिक घर पर आता था। 

रिया और सुशांत की सीडीआर की पड़ताल से सामने आई कई बातें
बिहार के लाल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी अभिनेत्री गर्लफ्रेंड के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की पड़ताल से कई चीजें सामने आई हैं। सियासी और पुलिस महकमे में रिया चक्रवर्ती की पैठ की चर्चा काफी पहले से थी। सूत्रों की मानें तो जब पुलिस टीम ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड की पड़ताल की तो पता चला कि रिया की बातचीत मुंबई पुलिस के एक डीसीपी और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से होती थी। 

सुशांत की मौत के बाद वह लगातार डीसीपी के संपर्क में थी। बीते 21 जून से 18 जुलाई तक रिया पुलिस अफसर के संपर्क में रही। दो बार पुलिस अधिकारी ने खुद ही रिया को कॉल की, जबकि रिया ने भी उन्हें दो बार कॉल की है। पुलिस अधिकारी ने एक बार रिया को मैसेज भी भेजा है। हालांकि शुक्रवार को जब यह नया खुलासा हुआ तो पुलिस अधिकारी ने अपनी सफाई दी और कहा कि सुशांत मामले की जांच के लिए उन्होंने ये कॉल की थी। इसका कोई गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। 

पिठानी ने ऑनलाइन सर्च कर ताला तोड़ने वाले को बुलाया था:
सुशांत के करीबी सिद्धार्थ पिठानी ने उनकी मौत के दिन मोबाइल पर ताला तोड़ने वाले को ऑनलाइन सर्च कर उसे बुलवाया था। इसके बाद सुशांत के फ्लैट का ताला तोड़ा गया और सभी अंदर घुसे। सबसे पहले पिठानी ही सुशांत के कमरे में गया था। इस बात की जानकारी एसआईटी को सुशांत के ही कर्मियों ने दी थी। 

पिठानी-रितेश से होगी पूछताछ: 
ईडी ने इस मामले में राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया है। पिठानी को शनिवार को पेश होना है। पिठानी एक आईटी पेशेवर है जो सुशांत के साथ उनके कमरे में रह चुका है। बताया जा रहा है कि पिठानी इस समय मुंबई से बाहर है। हालांकि वह मुंबई पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें