Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ambulance Wine smuggling Mp lad Bjp mp Rajiv pratap rudi

राजीव प्रताव रूडी के सांसद निधि से पंचायत को सौंपी गई एम्बुलेंस में शराब की तस्करी, मुखिया पर आरोप

बिहार में शराब माफिया रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं। इनकी करतूत की वजह से छपरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और उनके मद से दिया गया एम्बुलेंस फिर सुर्खियों में है। सांसद निधि से...

Sudhir Kumar हीटी, छपराWed, 15 Sep 2021 10:30 AM
share Share

बिहार में शराब माफिया रोज नए हथकंडे अपना रहे हैं। इनकी करतूत की वजह से छपरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी और उनके मद से दिया गया एम्बुलेंस फिर सुर्खियों में है। सांसद निधि से पंचायत को मिली एम्बुलेंस से शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। भगवान बाजार पुलिस ने एम्बुलेंस जब्त कर शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। मरीज को अस्पताल पहुंचाने की बजाय शराब की तस्करी  और नशेड़ियों  की खुराक के इस्तेमाल की माध्यम बनी एम्बुलेंस के शराब प्रकरण से एक बार फिर सारण में मामला गरमा गया है।  

एंबुलेंस में चादर के नीचे मिली छह बोरी देसी शराब

बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस को श्यामचक इलाके में पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो चादर के नीचे छह बोरी देसी शराब मिली। थाने के जमादार उपेंद्र राय ने चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया। चालक गर्भवती महिला के इलाज के नाम पर एंबुलेंस सीवान ले जा रहा था।

एक मुखिया की देख रेख में चलाई जा रही थी एंबुलेंस

एम्बुलेंस को थाना लेकर पुलिस चली आई जहां उससे पूछताछ करने के बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई एम्बुलेंस सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द की गई थी ताकि ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगो को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुचाने में परेशानी का सामना नही करना पड़े लेकिन हुआ इसके विपरीत। स्वास्थ्य समस्या से निजात के लिए उपलब्ध करायी गयी एम्बुलेंस से शराब ढोने का काम किया जाने लगा ।

सीवान ले जा रहा था शराब 

गिरफ्तार चालक से थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सीवान जा रहा था। गिरफ्तार चालक टाउन थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले का रहने वाला राकेश राय है। एंबुलेंस से 280 लीटर देसी शराब जब्त की गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि अगर पुलिस अपनी गाड़ी को साइड नहीं करती तो गाड़ी क्षतिग्रस्त कर चालक गाड़ी लेकर फरार हो जाता।

सांसद रूडी ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

इधर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि शपथ पत्र के जरिए पंचायत को एम्बुलेंस जिला प्रशासन ने सौंपा है। सांसद मद की एम्बुलेंस के दुरुपयोग पर डीएम को पत्र लिख कर सब की अद्यतन रिपोर्ट मांगी जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। 

विवादों में रही सांसद मद की एम्बुलेंस 

कोरोना के दौरान सांसद मद की एम्बुलेंस मरीजों के इलाज की बजाय सामुदायिक केंद्र की शोभा बढ़ा रही थी। पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा मामले को उठाये जाने के बाद देश भर तक इसकी गूंज उठी थी और काफी बवाल मचा था। उस वक्त एम्बुलेंस से बालू ढोने का वीडियो तक वायरल हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें