गया में एयरटेल कर्मचारी को गोली मारकर 14 लाख की लूट, ऑफिस से निकले ही बमदाशों ने बोला हमला
गया जिले में बदमाशों ने एयरटेल के कर्मचारी से 14 लाख की लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, और फिर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया ह
गया जिले के शेरघाटी में शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे तीन लुटेरों ने एयरटेल कंपनी के एक कर्मी को गोली मारने के बाद 14 लाख रुपये लूट लिये। हालांकि पुलिस ने वारदात के घंटे भर के भीतर तीन में से दो लुटेरों को लुटी गई रकम के साथ पकड़ लिया। लुटेरों के पास से एक पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की गई हैं। शेरघाटी के नई बाजार इलाके में बाइपास के पास की घटना है।
जब एयरटेल टेलीफोन कंपनी के स्थानीय कार्यालय में कर्मचारी विभु कुमार बैंक में रुपये जमा करने के लिए जाने ही वाला था कि हथियारबंद लूटेरे पहुंच गए। उन्होंने गोली मारकर 14 लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। कर्मचारी शहर के बसंत बाग मोहल्ले का रहने वाला है। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया गया है। उसकी हालत स्थिर है।
रुपये लूटने के बाद हड़बड़ी में बदमाशों ने अपनी पल्सर बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी थी। कुछ दूर पैदल भागने के बाद जीटी रोड पर बदमाश गया की तरफ जा रही एक यात्री बस पर सवार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों के भागने वाली दिशा में पीछा किया। डोभी के समीप तीनों बदमाश एक बस से उतरकर खेत की तरफ भागने लगे। पीछे पुलिस और स्थानीय लोग भी दौड़े। एक बदमाश तो भागने में कामयाब हो गया, मगर दो को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस टीम का नेतृत्व शेरघाटी के इंस्पेक्टर अजीत कुमार कर रहे थे। साथ में सब इंस्पेक्टर संतोष राम भी थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए लुटेरों की पहचान मखदुमपुर थाना क्षेत्र के फजलापुर गांव के सोनू कुमार गुप्ता और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आबगीला के जलालुद्दीन के रूप में हुई है।
आपको बता दें कुछ दिन पहले शेरघाटी कोर्ट के बाहर पेशी पर आए एक अपराधी पर फायरिंग की गई थी। जिसमें सिपाही समेत गैंगस्टर भी घायल हुआ था। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।