ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारभागलपुर से जल्द शुरु होगी हवाई सेवा, मंत्रिमंडल सचिवालय ने डीएम को लिखा पत्र, मांगा यह रिपोर्ट

भागलपुर से जल्द शुरु होगी हवाई सेवा, मंत्रिमंडल सचिवालय ने डीएम को लिखा पत्र, मांगा यह रिपोर्ट

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निदेशक निशीथ वर्मा ने इसे लेकर डीएम को पत्र भेजा है। निदेशालय ने कहा कि नए हवाई अड्डा निर्माण के लिए प्रस्ताव संख्या दो स्वीकृत हुआ है। अब खर्च और अन्य ब्योरा मांगा गया है।

भागलपुर से जल्द शुरु होगी हवाई सेवा, मंत्रिमंडल सचिवालय ने डीएम को लिखा पत्र, मांगा यह रिपोर्ट
Sudhir Kumarहिन्दुस्तान,भागलपुरSat, 27 Jul 2024 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार से भागलपुर से विमान सेवा शुरू होगी। वायुयान संगठन निदेशालय ने गोराडीह में नए हवाई अड्डा निर्माण के लिए भू-अर्जन वास्ते प्राक्कलित राशि का ब्योरा मांगा है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निदेशक निशीथ वर्मा ने इसे लेकर डीएम को पत्र भेजा है। निदेशालय ने कहा कि नए हवाई अड्डा निर्माण के लिए प्रस्ताव संख्या दो स्वीकृत हुआ है। इसलिए इस प्रस्ताव के अधीन आने वाली जमीन का ब्योरा, प्रस्तावित हवाई अड्डा की मुख्य सड़क से संपर्क पथ के लिए भूमि की विवरणी और भू-अर्जन के लिए प्राक्कलित राशि का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। बता दें कि 7 जून 2024 को समाहर्ता ने नए हवाई अड्डा निर्माण के लिए दो प्रस्ताव भेजा था। साथ ही दोनों प्रस्ताव का नक्शा भी दिया गया था।

क्या है प्रस्ताव संख्या 2 में 

इसमें जमीन की स्थिति 3500 मीटर लम्बाई और 300 मीटर चौड़ाई बताई गई है। रनवे की लंबाई 3000 मीटर होगी और चौड़ाई 300 मीटर होगी। कुल जमीन का रकबा 660.57 एकड़ है। इसमें 281.57 एकड़ सरकारी जमीन है। यह गोशाला की बतायी गई है। रैयती भूमि 379 एकड़ बताई गई है। पूर्व में भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि एयरस्ट्रिप के अतिरिक्त 184 एकड़ जमीन टर्मिनल और अन्य कार्यों के उपयोग में लाया जा सकता है। वर्तमान में हवाई अड्डा पहुंचने के लिए गोराडीह-भागलपुर मुख्य मार्ग है। नए हवाई टर्मिनल और वर्तमान फोरलेन एनएच को जोड़ने के लिए करीब 8 किमी सड़क का निर्माण भी कराया जा सकता है।

जिला प्रशासन ने गोराडीह में हवाई अड्डा के पास के छह मौजे की जमीन को रोक सूची में शामिल करने के लिए जिला अवर निबंधक (रजिस्ट्रार) को निर्देश दिया है। इसके तहत रजिस्ट्रार ने मोहनपुर (476) मौजा, चौमुख (494), सरकार अमानत (496), खरवा (470), खरवा (497), चकुलिया (498) खाता-खेसरा को रोक सूची में शामिल कर लिया है।

विमानन निदेशालय ने मांगी अतिक्रमण मुक्ति रिपोर्ट

सिविल विमानन निदेशालय ने भागलपुर समेत प्रदेश के 24 जिलों में स्थित हवाई अड्डा मैदान से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। निदेशक संचालन निशीथ वर्मा ने जिलों को भेजे पत्र में कहा, हाईकोर्ट ने सीडब्ल्यूजेसी संख्या 3489/2022 में राज्य सरकार, केंद्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण या वायु सेना के स्वामित्व वाले हवाई अड्डा मैदान से अतिक्रमण हटाया जाय। इसी को लेकर जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डा मैदान की चारदीवारी हो गई है। रनवे निर्माण का टेंडर प्रक्रिया के अधीन है।