AIDMK ने छोड़ा NDA का साथ तो तेजस्वी की ओर से आया रिएक्शन, बीजेपी को लेकर कह दी बड़ी बात
तेजस्वी प्रसाद यादव ने एआईडीएमके के एनडीए से नाता तोड़ने के सवाल पर कहा कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके काफी मजबूत है और उनका एनडीए छोड़ना यह दिखाता है कि कैसे भाजपा के सहयोगी उन पर विश्वास खो रहे हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने एआईडीएमके के एनडीए से नाता तोड़ने के सवाल पर कहा कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके काफी मजबूत है और उनका एनडीए छोड़ना यह दिखाता है कि कैसे भाजपा के सहयोगी उन पर विश्वास खो रहे हैं। सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि बात सिर्फ एआईएडीएमके की ही नहीं, बल्कि उनके पुराने सहयोगियों जैसे शिवसेना, अकाली दल और जदयू की भी थी। उनका नाता तोड़ना दिखाता है कि भाजपा को कैसे प्रतिबंधित किया जा रहा है। जबकि हम एक मजबूत गठबंधन हैं और पूरा विपक्ष एकजुट है। हमलोगों ने प्रण लिया है कि भाजपा को देश की सत्ता से बाहर करेंगे। एनडीए का कोई मतलब नहीं है।
तेजस्वी ने जेडीयू के साथ संबंधों से जुड़े सवाल पर कहा कि कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, हम बरकरार हैं और साथ हैं। विपक्ष सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए झूठा प्रचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक दीन दयाल उपाध्याय के कार्यक्रम में शामिल होने की बात है, तो हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, जहां तक राजकीय समारोह की बात है तो यह प्रोटोकॉल का हिस्सा है। क्या यह सच नहीं कि जो लोग गांधी जी की आलोचना करते हैं, वे भी उन्हें श्रद्धांजलि देते है।
