ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारCM नीतीश के बाद ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा, कहा- वो नकली भविष्यवक्ता हैं, जनता देगी करारा जवाब

CM नीतीश के बाद ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा, कहा- वो नकली भविष्यवक्ता हैं, जनता देगी करारा जवाब

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह को नकली भविष्यवक्ता बताते हुए कहा कि झंझारपुर की रैली में वो जनता से बार-बार ताली बजवा रहे थे, लेकिन फिर बहुत, कम लोग ताली बजा रहे थे।

CM नीतीश के बाद ललन सिंह ने अमित शाह को घेरा, कहा- वो नकली भविष्यवक्ता हैं, जनता देगी करारा जवाब
Sandeepहिन्दुस्तान,पटनाMon, 18 Sep 2023 06:25 AM
ऐप पर पढ़ें

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबनी के झंझारपुर की चुनावी रैली में बिहार की महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा था। और लालू-नीतीश पर हमला बोला था, उन्होने कहा था कि जैसे तेल-पानी का मेल नहीं हो सकता, वैसे ही आरजेडी और जदयू भी कभी नहीं मिल सकते है। प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार ने गठबंधन किया है, वो स्वार्थी है, और उन्हे भी डुबो देगा।

शाह के इस बयान पर अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि अमित शाह नकली भविष्यवक्ता है। झंझारपुर रैली का जिक्र करते हुए कहा कि वो जनता से बार-बार ताली बजवा रहे थे, लेकिन फिर बहुत, कम लोग ताली बजा रहे थे। इन लोगों ने सिर्फ देश को बांटने का काम किया है। जनता सब देख रही है। और 2024 के चुनाव में करारा जवाब देगी। रविवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में ललन सिंह ये बयान दिया। 

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्ष की एकजुटता से भाजपा परेशान है। हमने विपक्षी दलों को एक साथ लाने की जो कोशिश की है, उससे भाजपा बेचैन है। इसीलिए उनके नेता अनाप-शनाप बोलते हैं। उन्होने कहा कि वे भाजपा नेताओं की बातों को गंभीरता से नहीं लेते। वे अंड-बंड बोलते रहते हैं। उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं देते हैं। उनकी किसी बात का संज्ञान नहीं लेते। इन लोगों को तो बोलने की आदत है, कुछ न कुछ बोलते रहना है। हम विपक्षी दल साथ आ रहे हैं तो परेशान हो रहे हैं। 

अमित शाह ने अपने भाषण में एक बार फिर से बिहार में जंगलराज लौटने की बात कही थी, और कहा कि अब लालू यादव एक्टिव हो गए हैं, और नीतीश कुमार इनएक्टिव। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार की किस राह पर जदा रहा है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े