ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईपीएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईपीएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

भारतीय पुलिस सेवा के 6 अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी। ईओयू में तैनात डीआईजी प्राणतोष कुमार दास को बिहार पुलिस अकादमी में उप निदेशक बनाया...

बिहार में प्रशासनिक फेरबदल, 6 आईपीएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
पटना, हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Aug 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय पुलिस सेवा के 6 अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोमवार को गृह विभाग ने तबादले की अधिसूचना जारी कर दी। ईओयू में तैनात डीआईजी प्राणतोष कुमार दास को बिहार पुलिस अकादमी में उप निदेशक बनाया गया है। 

भारतीय पुलिस सेवा में नवप्रोन्नत पांच अधिकारियों की बतौर एसपी तैनाती की गई है। इनमें एएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बीणा कुमारी को सीआईडी में एसपी (कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग) बनाया गया है। 

वहीं डीएसपी विशेष निगरानी इकाई मो. सैफुर्रहमान को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, निगरानी में तैनात एएसपी राजेश कुमार को आर्थिक अपराध इकाई, जहानाबद के एएसपी पंकज कुमार को रेंज आईजी मुजफ्फरपुर कार्यालय और एएसपी अशोक कुमार प्रसाद को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में एसपी के पद पर तैनात किया गया है। अशोक कुमार प्रसाद पहले से आयोग में एएसपी के पद प्रतिनियुक्त थे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें