बिहार के पूर्णिया में निर्माणाधीन पुल को ढालने के दौरान हादसा, सैंटरिंग गिरने से 3 मजदूर घायल
पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड के खपड़ा पंचायत वार्ड छह चौनी हाट के समीप माला से सकरबलिया मार्ग में निर्माणधीन पुल को ढालने के दौरान सैंटरिंग गिर गया। इस हादसे में तीन मजदूर घायल हो गए

इस खबर को सुनें
पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल मुख्यालय प्रखंड के खपड़ा पंचायत वार्ड छह चौनी हाट के समीप माला से सकरबलिया मार्ग में स्थित दुमहनी धार में मंगलवार को निर्माणधीन पुल को ढालने के दौरान सैंटरिंग गिर गया। इस हादसे में तीन मजदूरों को चोटें आईं।
वहीं पुल गिरने की खबर से पुल के समीप दर्जनों ग्रामीण जमा हो गए एवं घटना की जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता को दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता रामू प्रसाद एवं ग्रामीण कार्य विभाग एसडीओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
कार्यपालक अभियंता रामू प्रसाद ने बताया कि 29 जनवरी को पुल निर्माण का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन जांच किए जाने पर संवेदक के मुंशी ने बिना सूचना दिए बॉक्स पुल को डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए संवेदक को शोकॉज पूछा गया है एवं आगे की करवाई की जा रही है।