नीतीश राज में हुए 50 घोटाले, सही जांच हो, तो आंच उन पर भी आएगी; तेजस्वी का बड़ा दावा
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है। और कहा कि नीतीश राज में 50 घोटाले हुए हैं। अगर ईमानदारी से जांच हो, तो उनको भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि नीतीश राज में 50 घोटाले हुए हैं। अगर ईमानदारी से जांच हो, तो मुख्यमंत्री पर भी आंत आंच आ सकती है। साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर कहा कि हमें तो पहले से पता था कि बीजेपी-एनडीए बिहार को विशेष दर्जा नहीं देगी और जेडीयू भी नौटंकी कर रही है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सच है कि नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। सृजन घोटाला, बालिका गृह समेत नीतीश राज में 50 घोटाले हुए हैं। अगर निष्पक्षता से जांच हो तो नीतीश कुमार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
तेजस्वी ने कहा कि बस एक छोटे से संशोधन के साथ, बिहार जैसे अन्य गरीब राज्यों को विशेष दर्जा दिया जा सकता है. कई बड़े-बड़े संशोधन पहले भी हुए हैं। हमारी पुरानी मांग है। जब बिहार बंटा था, तब हमारी माता राबड़ी देवी ने तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी। लेकिन एनडीए के लोगों ने बिहार को धोखा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश तो कहते थे कि वो सड़क पर आंदोलन करेंगे। अब एक शब्द भी विशेष राज्य के दर्जे को लेकर नहीं बोल रहे। अगर नीतीश जी चाहे तो ये हैसियत रखते हैं, अभी क्योंकि उनकी बदौलत सरकार है अभी। अगर बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिल रहा तो आपका वहां क्या काम है।
वहीं आरजेडी एमएलसी राष्ट्रीय सुनील कुमार सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता पर मंडरा रहे खतरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि ये तो तानाशाही है, बेइमानी है, किस आधार पर, आप किसी का भी मेंबरशिप ऐसे ही खत्म कर देंगे। लेकिन आप याद करिए, जिन-जिन लोगों की सदस्यता खत्म की है। जनता का क्या जवाब रहा है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म की, महुआ मोइत्रा की मेंबरशिप खत्म की। जनता ने जवाब दिया तानाशाही सरकार को। नीतीश कुमार का हम सम्मान करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से ऐसा नहीं करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।