ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News बिहारबिहार में पूर्व मेयर के घर से 50 लाख की चोरी, डायमंड-सोने की ज्वेलरी सेट के साथ DVR भी चुरा ले गए चोर

बिहार में पूर्व मेयर के घर से 50 लाख की चोरी, डायमंड-सोने की ज्वेलरी सेट के साथ DVR भी चुरा ले गए चोर

पूर्णिया जिले में चोरों में पूर्व मेयर के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। 7 हजार कैश समेत 50 लाख की ज्वेलरी चोरी कर ली। साथ ही सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ ले गए।

बिहार में पूर्व मेयर के घर से 50 लाख की चोरी, डायमंड-सोने की ज्वेलरी सेट के साथ DVR भी चुरा ले गए चोर
Sandeepहिन्दुस्तान,पूर्णियाMon, 05 Aug 2024 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया नगर निगम की पूर्व मेयर सविता देवी के शास्त्रीनगर स्थित घर पर भीषण चोरी की घटना घटी है। चोरों ने सात हजार के कैश के साथ पचास लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है। ज्वेलरी में अधिकांश सोने और डायमंड के सेट थे। जाते- जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोर साथ ले गए। चोरी की इस बड़ी घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

वार्ड नम्बर-3 की पार्षद के पति राजीव सिंह ने बताया कि तीन दिनों से घर के सभी सदस्य दाह संस्कार में हिस्सा लेने के लिए बीकोठी के बालूटोल स्थित पैतृक गांव गए थे।  सोमवार सुबह चोरी की घटना की जानकारी घर के सदस्यों को मिली। देखने से लग रहा था कि चोर पिछली चाहरदीवारी को फांद कर छत के रास्ते घर मे घुसे थे। चोरों ने विभिन्न कमरों की अलमीरा को तोड़कर सात हजार रूपये नकद के साथ- साथ ज्वेलरी चोरी कर ली है। 

यह भी पढ़िए- पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट, 21 लाख कैश लेकर भागे बदमाश; पटना में सनसनी

जानकारी के मुताबिक कुल 120 ग्राम के चार पीस लाकेट समेत सोने की चेन, 70 ग्राम का तीन मंगलसूत्र, 45 ग्राम वजन की छह पीस सोने की अंगूठी, 40 ग्राम वजन के एक पीस ब्रासलेट, एक डायमंड सेट, हीरा जड़ित कान की दो पीस बाली, सोने की दो पीस चूड़ी, डायमंड की सात पीस नोज पिन, चांदी के दो पीस पायल गायब कर दिए हैं।

लाकेट लगे सोने की चेन में उर्वशी प्रिया, आकांक्षा प्रिया, नंदनी प्रिया और परी प्रिया के नाम अंकित हैं। बहरहाल मधुबनी थाना से आकर पुलिस ने मामले की तहकीकात की। चोरों की संख्या दो से ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अन्य सीसीटीवी की मदद से जानकारी में जुटी है।