मुखिया के बंद पड़े घर से 30 लाख की चोरी, छठ पूजा मनाने गए थे गांव; किराएदार को भनक तक नहीं लगी
बिहारशरीफ में चोरों ने मुखिया के घर से नगद रुपये व करीब 30 लाख रुपये के जेवर चुरा लिये। मुखिया परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अपने गांव गये थे। किरायेदार ने फोन कर उन्हें जानकारी दी।

बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूरनगर मोहल्ले में चोरों ने मुखिया के घर से नगद रुपये व करीब 30 लाख रुपये के जेवर चुरा लिये। मुखिया परिवार के साथ छठ मनाने के लिए अपने पैतृक गांव गये थे। मंगलवार को घर में रहने वाले किरायेदार ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी। चोरी अनिल कुमार उर्फ रामचंद्र प्रसाद के घर में हुई है। वह बिन्द प्रखंड की कथराही पंचायत के मुखिया हैं। घटना की जानकारी मिली तो आनन-फानन में मंसूरनगर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। आशंका है कि चोर किसी तरह दूसरे तल्ले पर पहुंच गये और उनके फ्लैट के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया। दोमंजिला घर के निचले तल्ले पर किरायेदार रहते है। उन्हें घटना की भनक भी नहीं लगी।
शुक्रवार को गये थे घर
मुखिया ने बताया कि छठ पर्व के लिए 17 नवंबर, शुक्रवार को फ्लैट में ताला लगाकर परिवार के साथ अपने घर चले गये थे। मंगलवार की सुबह किरायेदार छत पर कपड़ा सुखाने गये तो दरवाजे के टूटे ताले पर नजर पड़ी। किरायेदार ने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग घर लौटें। चोरों ने अलमारी, बक्सा आदि का ताला तोड़कर 64 हजार रुपये और करीब 25 से 30 लाख रुपये मूल्य के जेवर चुरा लिये। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गयी है। आवेदन मिलने पर एफआईआर की जाएगी। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकान से लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरायी
लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड में कमरुद्दीनगंज मोहल्ले के पास चोरों ने दुकान से एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। दुकानदार सूरज प्रसाद ने बताया कि 15 नवंबर की रात चोर छत पर चढ़ गये। छत पर बने दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुस गये। चोरों ने 40 हजार रुपये मूल्य की बेयरिंग, दो जोड़ी पायल, एक कनबाली, दो जोड़ी टूटी हुई कनबाली, एक अंगूठी व 12 हजार रुपये नगद चुरा लिये। अगले दिन दुकान खोलने पर घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि पत्नी ने सुरक्षा के ख्याल से दुकान में जेवर रख दिये थे। चोरों ने सारी जमापूंजी चुरा ली। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करायी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
