ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारकोरोना वायरस: बिहार में कोरोना के 28 संदिग्ध सर्विलांस पर

कोरोना वायरस: बिहार में कोरोना के 28 संदिग्ध सर्विलांस पर

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में विभिन्न देशों से आए कोरोना वायरस के 28 संदिग्ध मरीजों को सर्विलांस पर रखा गया है। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना वायरस के इलाज से...

कोरोना वायरस: बिहार में कोरोना के 28 संदिग्ध सर्विलांस पर
पटना हिन्दुस्तान टीमSun, 16 Feb 2020 10:21 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में विभिन्न देशों से आए कोरोना वायरस के 28 संदिग्ध मरीजों को सर्विलांस पर रखा गया है। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना वायरस के इलाज से संबंधित मानक संचालन प्रणाली (एसओपी) उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अतिरिक्त पटना एवं गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेतावनी एवं मार्गनिर्देशिका प्रदर्शित कराई गई है। 

शनिवार को मीडिया से बातचीत में प्रधान सचिव ने कहा कि अबतक भारत में तीन मरीज कोरोना के पाए गए हैं। तीनों केरल के हैं और इनकी स्थिति सामान्य है। जिला स्तर पर बिहार में की जा रही सभी कार्रवाई की नियमित निगरानी की जा रही है। संदिग्ध यात्रियों को चिह्नित कर 28 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है। कोरोना वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 उपलब्ध है। कोई भी इसके माध्यम से जानकारी हासिल कर सकता है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें