डीजीपी आरएस भट्टी के ऑफिस के पास 18 साल के नौजवान का मर्डर, बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूना
राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने बिहार पुलिस मुख्यालय के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उज्जवल साव (18 वर्ष) के रूप में हुई है।
राजधान पटना के शास्त्री नगर थाने से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर चतुर्थ वर्गीय क्वाटर के समीप सोमवार की शाम सरेराह बदमाशों ने 18 वर्षीय छात्र उज्जवल उर्फ पुलकित उर्फ धोनी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त वह अपने दादा के जूते की दुकान के समीप मौजूद था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से उज्जवल को एक गोली मार दी। गोली से घायल हुये युवक को आईजीआईएमएस ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था।
एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक को गोली मारी गई। शनिवार को शिवपुरी इलाके में उज्जवल का कुछ लड़कों के साथ झगड़ा हुआ था। वहीं घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संजय साव का बेटा उज्जवल अपने परिवार के साथ शास्त्रीनगर के शेखपुरा इलाके में रहता था। उसके पिता की इलाके में ही परचून की दुकान है जबकि दादा बैजनाथ साव चपरासी क्वाटर के सामने स्थित मार्केट में जूते की दुकान चलाते हैं। उज्जवल दुकानदारी में अपने दादा का हाथ बंटाता था।
घटना के वक्त सड़क पर काफी भीड़-भाड़ थी। बावजूद इसके किसी ने भी हमलावरों को दबोचने की हिम्मत नहीं जुटाई। बदमाशों ने गमछी से अपने चेहरे को ढक रखा था। पूरी घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने तीन गोलियां चलाईं। लेकिन पुलिस एक गोली चलने का दावा कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।