ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार के 21 जिलों में 179 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 2345 हुई

बिहार के 21 जिलों में 179 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 2345 हुई

बिहार के 21 जिलों में शनिवार को 179 कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग  की ओर से जारी दूसरी अपडेट के अनुसार पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2,...

बिहार के 21 जिलों में 179 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में Covid 19 संक्रमितों की संख्या 2345 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमSat, 23 May 2020 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के 21 जिलों में शनिवार को 179 कोरोना पॉजिटिव के नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग  की ओर से जारी दूसरी अपडेट के अनुसार पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं। वहीं पहली अपडेट में वैशाली में 23, सुपौल में 10, सीवान में 3, पटना में 7, जमुई, औरंगाबाद, नालन्दा में एक-एक, लखीसराय में 2, बेगूसराय में 5, नवादा में 3, मधुबनी में 14, खगड़िया में 12, कटिहार में 13 और गया में 2 पॉजिटिव मरीज मिले थे। 

629 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए
स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 629 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । हाल ही में स्वस्थ हुए मरीज को अस्पताल प्रशासन द्वारा फिलवक्त होम क्वारन्टीन में रहने का निर्देश दिया गया है।

58 हजार 905 सैम्पलों की हुई जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 58 हजार 905 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। करीब तीन हजार सैम्पल जांच की प्रकिया में हैं। राज्य के 14 जांच केंद्रों में कोरोना की जांच की जा रही है। 

1184 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव 
स्वस्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में विभिन्न राज्यों से आये 1184 व्यक्तियों को कोरोना पोजिटिब पाया गया है। इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात,मध्यप्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आये व्यक्ति संक्रमितों में शामिल है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें